---विज्ञापन---

गैजेट्स

WhatsApp Web के नये फीचर पर बड़ा खुलासा, वीडियो-वॉयस कॉलिंग का मिलेगा सपोर्ट

आप भी अपने वाट्सऐप चैटिंग और वॉयस कॉलिंग को सिक्योर करना चाहते होंगे, तो WhatsApp अपने वेब बीटा पर जल्द ही नया फीचर लेकर आने वाला है। इसमें ऑडियो और वीडियो कॉलिंग को सपोर्ट भी मिलेगा। इस फीचर से संभवतः अब डेस्कटॉप ऐप की जरूरत नहीं होगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 1, 2025 10:12
WhatsApp
WhatsApp

पिछले कुछ सालों से हम WhatsApp की ऑनलाइन कॉलिंग की पॉवर को लंबे समय से ऐसे कई फीचर लॉन्च होते हुए सुनते आ रहे हैं। लेकिन इस बार ऐसा फीचर लॉन्च किया जाएगा, जिससे अब जल्द ही वाट्सऐप वेब के जरिए से ऑडियो और वॉयस कॉलिंग का सपोर्ट मिलेगा। WaBetaInfo द्वारा देखा गया यह फीचर वाट्सऐप वेब को जूम और गूगल मीट जैसे प्लेटफॉर्म के साथ मुकाबला करने के लिए ज्यादा टूल्स होंगे।

डेस्कटॉप ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी

---विज्ञापन---

लेटेस्ट वर्जन के साथ व्हाट्सएप वेब बीटा पर देखा गया है, जो क्रोम, सफारी और फायरफॉक्स सहित कई ब्राउजरों के साथ देखने में आता है। व्हाट्सएप यूजर्स को कॉल करने के लिए जल्द ही विंडोज और मैकओएस के लिए डेस्कटॉप वर्जन पर डिपेंड नहीं रहना पड़ेगा।

WaBetaInfo ने क्या खुलासा किया?

---विज्ञापन---

बता दें कि इस हफ्ते जल्द ही भरोसेमंद टिपस्टर WaBetaInfo ने WhatsApp ऑनलाइन बीटा कॉलिंग क्षमता का खुलासा किया। लेख के अनुसार, WhatsApp वेब क्लाइंट पर सर्च और थ्री-डॉट मेनू के बगल में एक नया दिखने वाला कॉलिंग बटन दिखाई देगा। व्हाट्सएप ऑनलाइन इंटरफेस, जो किसी भी प्लेटफॉर्म से अलग है क्योंकि यह वेब ब्राउजर पर काम करता है। इसमें वीडियो और कॉल आइकन खुले हुए हैं। जिससे अन्य ऐप डाउनलोड करने की जरूरत खत्म हो जाती है।

चैटिंग-वॉयस कॉलिंग को मिलेगा सपोर्ट

बता दें कि कई वाट्सऐप यूजर बेसब्री से वॉट्सऐप वेब के वॉयस और वीडियो चैटिंग के सपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। कॉलिंग सपोर्ट के साथ, कंपनी के पास जूम, माइक्रोसॉफ्ट टीम्स और गूगल मीट के साथ मुकाबला करने के लिए ज्यादा टूल्स होंगे। व्हाट्सएप की वॉयस और वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाओं के लिए सिर्फ आपके फोन नंबर की जरूरत होती है।

बता दें कि टिपस्टर WaBetaInfo ने कहा कि हम आशा करते हैं कि कंपनी आने वाले महीनों में व्हाट्सएप का यह नया पॉपुलर फीचर जल्द ही अवेलेबल करा देगी। आपकी चैटिंग और मीडिया प्लेटफॉर्म को और अधिक सिक्योर करने के प्रयास में वाट्सऐप ने हाल ही में एक अन्य चैट, कॉलिंग सुविधा का खुलासा किया है। अब यूजर्स गलत मैसेजेज ऑटोमेटिक रूप से डाउनलोड करके मैसेजिंग ऐप के AI फंक्शन का फायदा नहीं उठा पाएँगे।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 01, 2025 10:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें