---विज्ञापन---

WhatsApp Web यूजर्स डिसेबल कर सकेंगे Incoming Calls, जानिए कैसे?

WhatsApp Web Incoming Calls Disable: मेटा-स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई फीचर जारी करता रहता है। इस बार कंपनी की ओर से अपने व्हाट्सएप वेब यूजर्स के लिए भी एक खास फीचर पेश किया गया है जिसके तहत यूजर्स कॉल नोटिफिकेशन्स को डिसेबल कर सकते हैं। दरअसल, व्हाट्सएप अपने वेब यूजर्स (WhatsApp Web […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 22, 2022 11:42
Share :
WhatsApp Web, WhatsApp Incoming Calls Disable

WhatsApp Web Incoming Calls Disable: मेटा-स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए कई फीचर जारी करता रहता है। इस बार कंपनी की ओर से अपने व्हाट्सएप वेब यूजर्स के लिए भी एक खास फीचर पेश किया गया है जिसके तहत यूजर्स कॉल नोटिफिकेशन्स को डिसेबल कर सकते हैं।

दरअसल, व्हाट्सएप अपने वेब यूजर्स (WhatsApp Web Users) के लिए ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ नामक एक नई सुविधा जारी कर रहा है। यह सुविधा यूजर्स को एप्लिकेशन के वेब संस्करण का उपयोग करने वालों के लिए आने वाली कॉल सूचनाओं को बंद करने की अनुमति देती है। आइए जानते हैं कि कैसे व्हाट्सएप इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन को डिसेबल किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

WaBetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर अब “बीटा टेस्टर्स के लिए विंडोज 2.2250.4.0 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा इंस्टॉल करने के बाद” जारी किया गया है।

और पढ़िए –Samsung Smart Tv को सिर्फ 740 रुपये में खरीदने का मौका! यहां जानें पूरी डील्स

---विज्ञापन---

व्हाट्सएप इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन को डिसेबल कैसे करें?

  • इसके लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप वेब में अपना अकाउंट ओपन करना होगा।
  • इसके बाद व्हाट्सएप वेब की सेटिंग्स पर जाना होगा।
  • अब आपको नोटिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप इस सुविधा के लिए टॉगल देख सकते हैं।
  • यहां पर आपको इनकमिंग व्हाट्सएप कॉल का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करके आप इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन को डिसेबल कर सकते हैं।
  • अगर आपको ये ऑप्शन शो ना हो तो इसका मतलब है कि ये सुविधा अभी आपके लिए नहीं आई है।

और पढ़िए- कड़कती ठंडी में ये Heater AC तुरंत करे कमरा गर्म, कीमत 7 हजार से कम!

यह सुविधा उपयोगी है क्योंकि अनपेक्षित समस्या के कारण डू नॉट डिस्टर्ब मोड के सक्षम होने पर भी कॉल के लिए सूचनाएं दिखाई दे सकती हैं, इसलिए अब उपयोगकर्ता उन सूचनाओं को अक्षम करके मैन्युअल रूप से इस बग को ठीक कर सकते हैं।

इस बीच पिछले महीने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने विंडोज बीटा पर कॉन्टैक्ट कार्ड शेयर करने के विकल्प को रोल आउट करना शुरू किया। सुविधा ने यूजर्स को एक ही चैट शेयर शीट के भीतर संपर्क कार्ड साझा करने की अनुमति दी।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Written By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 21, 2022 09:33 AM
संबंधित खबरें