WhatsApp Web Tips: दुनिया भर में व्हाट्सएप प्रसिद्ध मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। इसका इस्तेमाल एक दूसरे से चैटिंग के अलावा वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए भी किया जाता है। इसके मोबाइल वर्जन के अलावा यूजर्स वेब वर्जन का भी इस्तेमाल करते हैं जिसके लिए लैपटॉप या डेस्कटॉप पर लॉगिन करना होता है। पर्सनल यूज के साथ व्हाट्सएप का इस्तेमाल ऑफिशियल कामों के लिए भी आजकल काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में कहीं न कहीं यूजर्स को अपनी प्राइवेसी की चिंता सताती है।
खासतौर पर प्राइवसी को लेकर समस्या तब बढ़ जाती है जब ऑफिस में हम लैपटॉप या डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल कर रहे होते हैं और आसपास के लोग हमारी बिना इजाजत के चैट्स को पढ़ लेते हैं। ऐसे में आप व्हाट्सएप वेब की एक ट्रिक को अपनाकर दूसरे के लिए चैट्स को ब्लर कर सकते हैं, जिससे आपके अलावा किसी और को चैट्स हाइड या ब्लर दिखेगी।
व्हाट्सएप वेब पर कैसे करें चैट्स को ब्लर या हाइड?
- इसके लिए आपको Privacy for WhatsApp सर्च करना है।
- इसके बाद सबसे पहले ऑप्शन Privacy Extension for WhatsApp Web पर क्लिक करें।
- वेबसाइट के ओपन होते ही आपको राइट साइड Add to Chrome का ऑप्शन शो होगा।
- इस ऑप्शन पर टैप करने के बाद WhatsApp Web पर जाएं।
- व्हाट्सएप वेब को पहले रिफ्रेश कर लें और फिर ऊपर दिख रहे ऑप्शन में Privacy Extension का भी ऑप्शन होगा।
- इसे सिलेक्ट करने के बाद Toggle समेत सारे ऑप्शन्स को सिलेक्ट कर लें जिन्हें आप हाइड करना चाहते हैं।
आप चाहें तो इस पर क्लिक करके भी सीधा Privacy Extension ऑप्शन पर जा सकते हैं। इस तरह से अब आप व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल बेफिक्र होकर कर सकते हैं। इसके जरिए आपकी चैट्स को कोई भी पढ़ नहीं पाएगा। आप चाहें तो इन ऑप्शन को बंद भी कर सकते हैं जिससे ये फीचर काम नहीं करेगा।