WhatsApp Tips and Tricks: मेटा के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का इस्तेमाल आज दुनिया भर में दो अरब से ज्यादा लोग कर रहे हैं। कंपनी भी समय-समय पर नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है। हालांकि, ऐप में पहले से ही कई जबरदस्त फीचर्स मौजूद हैं, लेकिन यूजर्स को डॉक्यूमेंट स्कैन करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप पर डिपेंड रहना पड़ता था। लेकिन हाल ही में अपडेट के साथ, WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है, जिससे वे इन-ऐप कैमरे का इस्तेमाल करके डाक्यूमेंट्स को स्कैन कर सकते हैं और इसे अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद किसी भी शख्स के साथ शेयर कर सकते हैं।
यह वाकई काफी यूजफुल है, क्योंकि पहले यूजर्स को किसी दस्तावेज को स्कैन करने, उसे किसी फोल्डर में सेव करने और बाद में दूसरों के साथ अटैचमेंट के तौर पर शेयर करने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप खोलना पड़ता था। हालांकि नए फीचर ने इस दिक्कत को खत्म कर दिया है और अब आप बिना ब्लर के हाई क्वालिटी में डाक्यूमेंट्स भेज सकते हैं। चलिए स्टेप बाय स्टेप इसे यूज करने का पूरा प्रोसेस जानते हैं…
WhatsApp पर डॉक्यूमेंट कैसे स्कैन करें?
- iPhone पर बिल्ट-इन WhatsApp डॉक्यूमेंट स्कैनर का इस्तेमाल करने के लिए अपने डिवाइस पर WhatsApp ओपन करें।
- अब बॉटम बार पर “प्लस” बटन पर टैप करें और डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें।
- अब, आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे Choose from files, Choose photo or video and स्कैन डॉक्यूमेंट ।
- यहां से तीसरे ऑप्शन पर क्लिक करने से इन-ऐप कैमरा ओपन हो जाएगा।
- इसके बाद आपको डॉक्यूमेंट को व्यू फाइंडर में रखना होगा।
- उसे स्कैन करने के लिए शटर पर टैप करें।
- अब, आप इसे दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं जैसे आप किसी रेगुलर डॉक्यूमेंट के साथ करते हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
Android डिवाइस पर नहीं है ये फीचर
WhatsApp का कहना है कि अभी इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है, इसलिए आपके डिवाइस पर नया ऑप्शन उपलब्ध होने में कुछ समय लग सकता है। साथ ही, यह अभी भी कंफर्म नहीं है कि यह फीचर Android डिवाइस पर कब और कैसे उपलब्ध होगा। इसलिए Android यूजर्स को अभी भी थर्ड-पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा।
ये भी पढ़ें: लूट लो…iPhone 16 Pro पर मिल रहा है 10 हजार का Discount! फटाफट देखें डील