---विज्ञापन---

गैजेट्स

New Year Scam: कुछ सेकंड्स में ऐसे पहचानें WhatsApp न्यू ईयर स्कैम, जानें तरीका

नए साल की शुभकामनाओं के बीच एक छोटी सी गलती आपके बैंक अकाउंट और WhatsApp तक खाली करा सकती है. WhatsApp-Telegram पर घूम रहे New Year wishes वाले लिंक असल में बड़ा साइबर जाल हैं, जिनसे मिनटों में फोन हैक हो सकता है.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 1, 2026 16:33
WhatsApp Scam
एक क्लिक में खाली हो सकता है फोन और बैंक. (Photo-Freepik)

New Year Scam: नए साल और त्योहारों के मौके पर WhatsApp और Telegram पर बधाइयों का दौर तेज हो जाता है. हर कोई अपने दोस्तों और परिवार को ग्रीटिंग्स भेजने में लगा रहता है. लेकिन इसी उत्साह का फायदा उठाकर साइबर अपराधी भी सक्रिय हो जाते हैं. इस बार New Year wishes के नाम पर ऐसे फर्जी मैसेज और लिंक भेजे जा रहे हैं, जो दिखने में तो सामान्य शुभकामना जैसे लगते हैं, लेकिन एक क्लिक करते ही आपका फोन और निजी जानकारी खतरे में पड़ सकती है.

कैसे फंसाते हैं फर्जी New Year मैसेज

---विज्ञापन---

साइबर एक्सपर्ट्स के मुताबिक, स्कैम मैसेज आमतौर पर बहुत शब्दों में लिखे होते हैं. इनमें Click here for your personalized New Year card, Open your gift now या Exclusive reward for you जैसे शब्द होते हैं. ये मैसेज अक्सर फॉरवर्डेड दिखाई देते हैं और कई बार फैमिली ग्रुप या जान-पहचान वाले कॉन्टैक्ट से आए लगते हैं, ताकि यूजर को भरोसा हो जाए.

लिंक पर क्लिक करते ही शुरू हो जाती है मुसीबत

---विज्ञापन---

जैसे ही यूजर ऐसे लिंक पर क्लिक करता है, उसे एक APK या फाइल डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. यह फाइल इंस्टॉल होते ही फोन में बैकग्राउंड में काम करने लगती है और धीरे-धीरे आपके डेटा तक पहुंच बना लेती है. इसके जरिए बैंकिंग ऐप्स, OTP, फोटो, कॉन्टैक्ट लिस्ट और अन्य संवेदनशील जानकारी चोरी की जा सकती है. कई मामलों में हैकर्स WhatsApp अकाउंट को भी अपने कंट्रोल में ले लेते हैं और उसी स्कैम लिंक को आपके कॉन्टैक्ट्स में भेज देते हैं.

5 सेकंड में ऐसे पहचानें स्कैम मैसेज

अगर आप थोड़ा सतर्क रहें तो सिर्फ कुछ सेकंड में फर्जी New Year मैसेज को पहचान सकते हैं. पहला संकेत होता है अजनबी या संदिग्ध लिंक. दूसरा, मैसेज में जल्दीबाजी पैदा करने वाले शब्द जैसे “Claim now” या “Limited time offer”. तीसरा, खराब भाषा या गलत ग्रामर, जो असली शुभकामना मैसेज में आमतौर पर नहीं होती. चौथा, QR कोड, डाउनलोड प्रॉम्प्ट या ऐसा अटैचमेंट जो सीधे ऐप इंस्टॉल करने को कहे. इसके अलावा अगर कहीं बैंक डिटेल, OTP या UPI PIN मांगा जाए तो समझ लें यह सीधा फ्रॉड है.

साइबर पुलिस की साफ चेतावनी

देशभर की साइबर पुलिस यूनिट्स ने नए साल के मौके पर इस तरह के स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है. हैदराबाद साइबर क्राइम यूनिट ने बताया है कि ठग New Year wishes के बहाने APK फाइल डाउनलोड कराते हैं, जो फोन में मैलवेयर इंस्टॉल कर देती है. इसके जरिए अपराधी बैंक डिटेल, OTP, फोटो और निजी डेटा चुरा लेते हैं और कई बार WhatsApp अकाउंट को भी हाइजैक कर लेते हैं, जिससे स्कैम और तेजी से फैलता है.

खुद को ऐसे रखें सुरक्षित

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि किसी भी New Year मैसेज में आए लिंक पर क्लिक न करें. अज्ञात APK या अटैचमेंट इंस्टॉल करने से बचें और केवल Google Play Store या App Store से ही ऐप डाउनलोड करें. WhatsApp और अन्य प्लेटफॉर्म पर Two-Step Verification जरूर ऑन रखें. अगर कोई मैसेज संदिग्ध लगे तो उसे तुरंत रिपोर्ट और ब्लॉक करें. सबसे जरूरी बात, ऐसे मैसेज आगे फॉरवर्ड न करें, क्योंकि यही स्कैम फैलने की सबसे बड़ी वजह बनता है.

ये भी पढे़ं- Elon Musk ने Neuralink को लेकर किया चौंकाने वाला ऐलान, ऑटोमैटिक होगी सर्जरी, जानें पूरा प्लान

First published on: Jan 01, 2026 04:32 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.