WhatsApp Online Status Hide Process: दुनिया के सबसे प्रसिद्ध इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप का क्या आप भी इस्तेमाल कर रहे हैं? अगर हां, तो आपके लिए ऐप के हर अपडेट और फीचर्स को जानना जरूरी है। मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए तमाम फीचर्स को जारी करता रहता है। साथ ही यूजर्स की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखता है। एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के तहत यूजर्स के अनुभव को भी बेहतर बनाने की लगातार कोशिश रहती है।
हाल ही में व्हाट्सएप ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए एक फीचर रोल आउट किया है जिसके तहत यूजर्स अब चुनिंदा लोगों को ही ऑनलाइन स्टेटस शो कर सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे?
क्या है WhatsApp का ऑनलाइन स्टेटस?
व्हाट्सएप पर पहले लास्ट सीन को हाइड करने का ऑप्शन था जिसके बाद यूजर्स कॉन्टैक्ट लिस्ट से लास्ट सीन को हाइड कर सकते थे और फिर किसी को भी आपके एक्टिव होने की जानकारी नहीं हो पाती थी। वहीं, अब एक फीचर ऑनलाइन स्टेटस को हाइड करने का है। कॉन्टैक्ट लिस्ट से चुनिंदा यूजर्स के लिए ऑनलाइन स्टेटस हाइड कर सकते हैं या फिर जिन्हें अपना ऑनलाइन होना शो करना चाहते हैं वो भी इस फीचर की मदद से शो कर सकते हैं।
ऑनलाइन स्टेटस छुपाने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
- सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप को फोन में ओपन करें।
- सीधे हाथ के ऊपर की तरफ दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘Settings’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ‘Last Seen and Online’ पर क्लिक करें और फिर कई ऑप्शन्स शो होंगे।
ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद मल्टीपल ऑप्शन शो होंगे। इनमें से आप अपने अनुसार ऑप्शन चुन सकते हैं। सभी को दिखाने के लिए “Everyone” सिलेक्ट करें। किसी को भी शो नहीं करना चाहते तो “Nobody” पर क्लिक करें। “My Contacts Except” को सेलेक्ट करने पर चुनिंदा लोगों से ऑनलाइन स्टेटस हाइड होगा और चुनिंदा लोगों को शो हो सकेगा कि आप कब-कब ऑनलाइन हैं।
ये भी पढ़ें- WhatsApp के 3 फीचर्स हैं कमाल, अपनाने पर राजधानी ट्रेन की तरह चलेगा इंस्टेंट मैसेज ऐप