---विज्ञापन---

पार्टनर के साथ खास दिन प्लान करने में WhatsApp करेगा मदद, जानिए कैसे

WhatsApp New Features: अपने करोड़ों यूजर्स के लिए WhatsApp जल्द ही कमाल का फीचर ला रहा है। जिससे आप खास दिन को ऐप पर प्लान कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 4, 2025 13:54
Share :
WhatsApp New Features

WhatsApp New Features: WhatsApp का इस्तेमाल करने वालों के लिए गुड न्यूज है। दरअसल, कंपनी जल्द ही ऐप के अंदर एक ऐसा फीचर ला रही है जिसकी मदद से आप पार्टनर के साथ किसी खास दिन को प्लान कर सकते हैं। जी हां, प्राइवेट चैट के लिए मेटा ईवेंट शेड्यूल फीचर ला रहा है। पहले, यह टूल सिर्फ ग्रुप चैट में उपलब्ध था, जिससे यूजर्स सीधे ऐप के अंदर ईवेंट बना सकते थे, रिमाइंडर सेट कर सकते थे। अब, जब यह सुविधा प्राइवेट चैट में शामिल हो गई है, तो यूजर को कैलेंडर ऐप पर स्विच किए बिना अपने शेड्यूल को मैनेज करने की सुविधा मिलती है।

मिलती हैं ये सुविधाएं

WABetaInfo के अनुसार, iOS के लिए WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन (25.2.10.73) में पहले ही इस फीचर को रोल आउट कर दिया है, जिससे यूजर्स ईवेंट की प्लानिंग बनाते समय ऑडियो और वीडियो कॉल में एड्रेस या लिंक भी जोड़ सकते हैं। WhatsApp का यह कदम ऐसे समय में आया है जब Apple खुद के ईवेंट टूल की टेस्टिंग कर रहा है। जबकि Apple का कैलेंडर ऐप पहले से ही ईवेंट प्लानिंग फीचर ऑफर करता है।

---विज्ञापन---
Image

Photo Credit: WABetaInfo

आ रहा ये खास फीचर

इस बीच, WhatsApp एक अन्य अपडेट पर भी काम कर रहा है, जिससे यूजर्स लिंक किए गए डिवाइस पर View Once मीडिया ओपन कर सकते हैं। वर्तमान में, यह फीचर यूजर्स को फोटो या वीडियो भेजने की सुविधा देता है जो देखने के बाद गायब हो जाते हैं। हालांकि ये सिर्फ प्राइमरी डिवाइस पर काम करते हैं जहां WhatsApp रजिस्टर्ड है। ये फीचर उन लोगों की काफी हेल्प करेगा जिनके पास कई डिवाइस पर WhatsApp इंस्टॉल है।

चुनिंदा iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध

वहीं, ये दोनों ही फीचर्स अभी टेस्टिंग में हैं और अभी तक, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि WhatsApp इन दोनों फीचर्स को ऐप में कब ऐड करेगा। WhatsApp का बीटा वर्जन फिलहाल TestFlight के जरिए चुनिंदा iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Samsung के प्रीमियम फोन पर 38 हजार का महा डिस्काउंट, लपक लो ये शानदार डील

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 04, 2025 01:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें