---विज्ञापन---

करोड़ों WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा है खास फीचर, दूसरे फोन पर भी देख सकेंगे प्राइवेट तस्वीरें

WhatsApp New Feature: फिर एक बार करोड़ों WhatsApp यूजर्स के लिए मेटा कमाल का फीचर ला रहा है जिससे क्रॉस डिवाइस कनेक्शन और भी ज्यादा बेहतर होने वाला है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 1, 2025 08:23
Share :
WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature: पिछले कुछ वक्त से मेटा अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के लिए एक के बाद एक फीचर्स रोल आउट कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने ऐप के अंदर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए चैट थीम के नाम से एक नया फीचर पेश किया था जिसके तहत आप अपनी चैट्स को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं। यही नहीं इससे पहले कंपनी ने वॉइस नोट्स के लिए भी एक खास फीचर रोल आउट किया था जिसकी मदद से आप वॉइस मैसेज को सुनने के साथ-साथ पढ़ भी सकते हैं। वहीं, अब कंपनी ऐप के क्रॉस कनेक्शन को बेहतर बनाने के लिए भी एक खास फीचर ला रही है। जी हां, जल्द ही View Once Media को लिंक्ड डिवाइस पर भी देखने का ऑप्शन मिलने वाला है। चलिए इसके बारे में जानें…

कैसे काम करेगा ये फीचर

दरअसल, हाल ही में सामने आई WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी जल्द ही View Once Media को लिंक्ड डिवाइस पर भी देख की सुविधा देने जा रही है। जिससे आपको बार-बार प्राइमरी डिवाइस को नहीं उठाना पड़ेगा। यानी प्राइवेट तस्वीरें आप अपने दूसरे फोन पर भी देख सकेंगे। अभी अगर आप लिंक डिवाइस फीचर का यूज करके किसी अन्य फोन में WhatsApp यूज करते हैं तो View Once Media को देखने का ऑप्शन नहीं मिलता। हालांकि इस फीचर के आने से क्रॉस डिवाइस कनेक्शन और भी ज्यादा बेहतर हो जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : OnePlus 13 and 13R: क्या ये बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन हैं? खरीदने से पहले यहां जानें

क्या है View Once फीचर?

इस फीचर को iOS के WhatsApp 23.25.79 अपडेट में देखा गया है। इससे वॉयस मैसेज और फोटो प्राइवेट रहते हैं। जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि View Once Media के साथ भेजा गया फोटो वीडियो और वॉइस नोट केवल एक बार ही सुना जा सकता है, जिससे उन्हें शेयर, सेव या रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें दिखाया गया है कि ये फीचर आखिर कैसे काम करेगा।

आ रहा ये कमाल का फीचर

इतना ही नहीं मेटा इस ऐप के लिए एक और खास फीचर भी लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे iOS यूजर एक ही फोन पर कई WhatsApp अकाउंट चला सकेंगे। हालांकि अभी यह फीचर टेस्टिंग फेज में है। WhatsApp के लेटेस्ट बीटा अपडेट में इसे देखा गया है, जिससे यूजर सीधे ऐप के अंदर मल्टीपल अकाउंट ऐड और स्विच कर सकेंगे।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 01, 2025 08:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें