---विज्ञापन---

गैजेट्स

‘रशियन बाबू’ से भी होंगी बिंदास बातें… WhatsApp ला रहा है जबरदस्त फीचर; जानें कैसे करेगा काम

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप पर जल्द ही एक ऐसा फीचर आ रहा है जिसका वेट यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे हैं। ये नया फीचर एक क्लिक में आपके मैसेज को फेवरेट लैंग्वेज में बदल देगा। चलिए जानें कैसे...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Dec 12, 2024 15:03
WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप में से एक है। कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लेकर आती रहती है लेकिन हाल ही में कंपनी को एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया है जिसका इंतजार यूजर्स काफी वक्त से कर रहे हैं। जी हां, कंपनी जल्द ही प्लेटफॉर्म पर ट्रांसलेट चैट नाम से एक नया फीचर ला रही है जिसे हाल ही में ऐप के बीटा वर्जन पर स्पॉट किया गया है। ये नया फीचर एक क्लिक में चैट मैसेज और चैनल अपडेट को अपने आप ट्रांसलेट कर देगा। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

कम्युनिकेशन करना होगा और आसान

WABetaInfo की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp अलग-अलग लैंग्वेज के बीच कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने के लिए यह फीचर तैयार कर रहा है। यह वर्तमान में Android के लिए 2.24.26.9 वर्जन के साथ बीटा टेस्टिंग में देखा गया है। यह फीचर यूजर्स को उनकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी से समझौता किए बिना लैंग्वेज बैरियर्स को आसानी से तोड़ने में मदद करने के लिए डिजाइन किया गया है। लैंग्वेज बैरियर्स को तोड़ने के लिए गूगल ने तो यूट्यूब में खास AI टूल को ही जोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

कैसे काम करता है ये फीचर?

यह फीचर कैसे काम करता है, इसकी जानकारी देते हुए WABetaInfo ने बताया है कि ट्रांसलेशन प्रोसेस पूरी तरह से यूजर के डिवाइस पर होता है, जो WhatsApp के एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है। क्लाउड सर्वर पर डेटा भेजने वाले रेगुलर ट्रांसलेशन टूल के बजाय यह फीचर पहले से डाउनलोड किए गए लैंग्वेज पैक का इस्तेमाल करता है, जिससे कोई भी डेटा थर्ड-पार्टी सर्विस या WhatsApp सर्वर के साथ शेयर नहीं किया जाता।

बिना इंटरनेट भी ट्रांसलेट होंगे मैसेज

इस फीचर के आने से आप किसी भी लैंग्वेज को आसानी से समझ पाएंगे और दुनिया के किसी भी शख्स से आसानी से बातें कर पाएंगे। फिर चाहे आपके दोस्त अमेरिका में हों या रूस में, आपको बार-बार मैसेज को समझने के लिए ट्रांसलेट करने वाले ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। इतना ही नहीं ये फीचर बिना इंटरनेट के भी मैसेज को ट्रांसलेट कर पाएगा।

ये भी पढ़ें : iOS 18.2 Update: लाखों iPhone यूजर्स को एप्पल का बड़ा तोहफा! आ गया ChatGPT और इतना कुछ

First published on: Dec 12, 2024 03:03 PM

संबंधित खबरें