WhatsApp New Feature: WhatsApp मैसेंजर ऐप पर ट्रांसलेशन प्रोसेस को बेहतर बनाने के लिए एक खास फीचर पर काम कर रहा है जिसके बाद ‘विदेशी बाबू’ से बातचीत और भी ज्यादा आसान हो जाएगी। जी हां, कंपनी मैसेज ट्रांसलेशन फीचर को बेहतर बनाने के लिए इसमें एक अपग्रेड करने जा रही है जिसके बाद ऐप अपने आप मैसेज की लैंग्वेज को समझ जाएगा और आपको आपकी लैंग्वेज में वो मैसेज दिखाएगा।
WABeta की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को बनाए रखते हुए डिफरेंट लैंग्वेजेज में मैसेज करना आसान बनाएगा। यह नया अपडेट ऑटोमैटिक लैंग्वेज डिटेक्शन की सुविधा देगा, जिससे यूजर्स को मैसेज का ट्रांसलेशन करने से पहले बातचीत की लैंग्वेज को मैन्युअल सेलेक्ट नहीं करना पड़ेगा।
कैसे काम करता है WhatsApp का नया मैसेज ट्रांसलेशन फीचर?
यह नया सिस्टम एलिजिबल लैंग्वेज पैक्स डाउनलोड करके पूरी तरह से यूजर के डिवाइस पर काम करेगा। इसका मतलब है कि कोई भी डेटा बाहरी सर्वर पर भेजा नहीं जाएगा, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी बनी रहेगी और इसके एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को बनाए रखा जा सकेगा। इसके अलावा यूजर्स को ट्रांसलेशन के लिए इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह फीचर ऑफलाइन मोड पर काम करेगा।
Photo Credit: WABetaInfo
ये भी पढ़ें: Flipkart Valentine Days Sale: सैमसंग के डेढ़ लाख वाले फोन की आधी हुई कीमत, चेक करें धमाकेदार Deal!
स्टोरेज सेटिंग से कर सकेंगे कंट्रोल
रिपोर्ट्स बताती हैं कि यूजर्स को अपने लैंग्वेज पैक पर पूरा कंट्रोल मिलेगा, साथ ही उन्हें WhatsApp की स्टोरेज सेटिंग के जरिए से हटाने या फिर से डाउनलोड करने का ऑप्शन भी मिलेगा। यह फ्लेक्सिबिलिटी उन्हें जरूरत के अनुसार अपनी ट्रांसलेशन परेफरेंस सेट करने की सुविधा मिलेगी।
पहले Android डिवाइस पर आएगा फीचर
शुरुआत में WhatsApp इस सुविधा को सबसे पहले Android डिवाइस पर लाएगा। जबकि यह सुविधा अभी भी टेस्टिंग फेज में है, WhatsApp ऑफिशियल रिलीज से पहले अपने इस फीचर को और बेहतर करने पर काम करेगा। कंपनी ने अभी तक फीचर के रिलीज की डेट कंफर्म नहीं की है, लेकिन आगे अपडेट तक ये फीचर रोल आउट हो सकता है।