---विज्ञापन---

WhatsApp पर जल्द आ रहा है कमाल का फीचर! खुद को भेज पाएंगे मैसेज और फाइल्स

WhatsApp Message Yourself: मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) कथित तौर पर एक सेल्फ-मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को खुद को ज्यादा आसानी से संदेश भेजने में सक्षम करेगा। WABetaInfo की मानें तो व्हाट्सएप अब अपने बीटा टेस्टर एंड्रॉइड और IOS के लिए अपने बीटा ऐप पर कुछ बदलाव और सुधार […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 12, 2024 17:07
Share :
WhatsApp Message Yourself, WhatsApp Message Me You

WhatsApp Message Yourself: मेटा-स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप (WhatsApp) कथित तौर पर एक सेल्फ-मैसेजिंग फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को खुद को ज्यादा आसानी से संदेश भेजने में सक्षम करेगा।

WABetaInfo की मानें तो व्हाट्सएप अब अपने बीटा टेस्टर एंड्रॉइड और IOS के लिए अपने बीटा ऐप पर कुछ बदलाव और सुधार करने के लिए परीक्षण कर रहा है।

---विज्ञापन---

WhatsApp messages yourself Feature

व्हाट्सएप अब एंड्रॉइड 2.22.24.2 अपडेट के लिए व्हाट्सएप बीटा जारी होने के बाद बीटा टेस्टर्स के एक चुनिंदा समूह के लिए “messages with yourself” रोल आउट करके एक छोटा परीक्षण कर रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, कुछ बीटा टेस्टर्स ने पाया कि व्हाट्सएप अब एंड्रॉइड ऐप के नवीनतम संस्करण में अपडेट करने के बाद चैट कैप्शन के रूप में “मैसेज खुद” जोड़कर उस चैट को हाइलाइट कर रहा है।

---विज्ञापन---

WhatsApp Me (You) Chat Feature

इसमें व्हाट्सएप के पास “Me (You)” नाम से एक नया चैट ऑप्शन मिलेगा, जिसके जरिए यूजर खुद को मैसेज भेज पाएगा और अपनी जरूरी जानकारी को भी सेव कर सकेगा।

इस बीच, आप अभी भी wa.me (संदेश लिंक पर क्लिक करें) का उपयोग करके या एक समूह बनाकर जिसमें आप एकमात्र भागीदार है, स्वयं को संदेश भेजने (WhatsApp message yourself by using the wa.me) के लिए व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

WhatsApp Me (You) Feature Benefits

व्हाट्सएप पर खुद को मैसेज भजने वाला मी (यू) फीचर कितना फायदेमंद हो सकता है? ये सवाल शायद आप भी सोच रहे होंगे। हालांकि, अगर आपने कभी ऐप को इस्तेमाल करते समय ये महसूस किया हो कि कई बार कुछ महत्वपूर्ण संदेश को हम सेव करना चाहते हैं, इसके किसी और को संदेश भेजकर कहीं न कहीं हम तंग कर रहे होते हैं लेकिन इस फीचर के आने पर हम खुद को ही मैसेज भेज सकेंगे और जो भी जानकारी आगे के लिए सेव रखना चाहते हैं वो आसानी से रख सकेंगे।

किसी भी तरह की फाइल, फोटो या वीडियो को भी हम खुद को भेजकर सेव रख सकते हैं। इस फीचर को खुद से चैट करने के लिए अच्छा ऑप्शन माना जा सकता है।

(Provigil)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 02, 2022 08:08 AM
संबंधित खबरें