व्हाट्सएप एक प्रसिद्ध इंस्टैंट मैसेजिंग एप है जिसका इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। कंपनी यूजर्स की सुरक्षा का खास ध्यान रखती है और इसे लेकर कई फीचर्स को जारी भी करती रहती है। आईटी अधिनियम 2021 के तहत कंपनी को हर महीने की एक रिपोर्ट देनी होती है। ऐसे में WhatsApp उन यूजर्स की जानकारी भी साझा करता है जिसे वो बैन करता है।
22 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट बैन
WhatsApp की जून रिपोर्ट के अनुसार 22 लाख से ज्यादा भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया गया है। मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने ये रिपोर्ट 1 जून से 30 जून तक की जारी की है। इसके अनुसार कुल 22,10,000 भारतीय व्हाट्सएप अकाउंट को बैन कर दिया गया है।
हर महीने की सेफ्टी रिपोर्ट
आपको जानकारी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूजर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए आईटी मंत्रालय हर महीने एक रिपोर्ट मांगती है। आईटी अधिनियम 2021 के तहत इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद कंपनियां आईटी मंत्रालय को हर महीने रिपोर्ट देती भी है। जून में WhatsApp ने 22 लाख से ज्यादा अकाउंट बंद किए तो कुछ खातों को बंद करने के लिए रिक्वेस्ट भी आई थी।
Twitter ने बैन किए यूआरएल
हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter ने भी आईटी अधिनियम 2021 के तहत जून 2022 में 1,122 URL को ब्लॉक किया था। आईटी मंत्रालय द्वारा ये कार्रवाई सोशल मीडिया साइट्स से यूजर्स और उनके खातों सुरक्षित रखने के लिए की जाती है। आईटी अधिनियम 2000 की धारा 69A के प्रावधान के तहत ये कार्रवाई शुरू की गई थी। Twitter द्वारा साल 2018 में 225 लिंक को ब्लॉक किया गया था। हालांकि, 2019 में 1,041 और 2021 में 2,851 URL को बैन कर गया था।