5G rollout in India: जियो और एयरटेल के बाद अब भारत में Vodafone Idea (Vi) जल्द ही अपनी 5G सर्विसेज की शुरुआत करने जा रहा है। कंपनी ने अपनी Q3 2024 रिपोर्ट जारी करते हुए इसकी घोषणा की। कंपनी ने बताया कि मार्च 2025 से 5G सेवाओं का चरणबद्ध रूप से विस्तार किया जाएगा। आइए इसके बारे में जानते हैं।
मार्च 2025 से होगा 5G रोलआउट
Vi ने जानकारी दी है कि मार्च 2025 से मुंबई में 5G सर्विसेज का पहला चरण शुरू किया जाएगा। इसके बाद, कंपनी इसे अन्य शहरों में विस्तारित करेगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि अप्रैल 2025 तक दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और पटना में भी 5G नेटवर्क को उपलब्ध किया जाएगा। Vi के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि हम अपने निवेश को बढ़ा रहे हैं। साथ ही, 5G सर्विसेज का चरणबद्ध रोलआउट पहले से ही प्रमुख भौगोलिक क्षेत्रों में जारी है।
![vodafone idea](https://hindi.news24online.com/wp-content/uploads/2023/11/Add-a-heading-2023-11-09T123728.480.jpg)
Photo Credit: Google
Vodafone Idea की 5G टेस्टिंग और तकनीक
बता दें कि Vi ने दिसंबर 2024 में देश के सभी 17 सर्कल्स में 5G सर्विसेज की टेस्टिंग शुरू कर दी है। Vi ने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि उसने MRO गाइडलाइन के अनुसार सफलतापूर्वक 5G सेवाओं का रोलआउट किया है।
हालांकि, रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने 26GHz और 3.3GHz स्पेक्ट्रम पर Non-Standalone (NSA) 5G टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग की जा रही है।
NSA 5G मौजूदा 4G इन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग करके 5G सेवाएं देता है। यह कम लागत वाली तकनीक है, लेकिन इसमें बिजली की खपत अधिक होती है और नेटवर्क लेटेंसी भी अधिक होती है। वहीं दूसरी ओर Standalone (SA) 5G पूरी तरह से स्पेशल 5G इन्फ्रास्ट्रक्चर पर काम करता है, जो बेहतर नेटवर्क स्पीड और कम लेटेंसी देता है।
Vodafone Idea के 5G प्लान्स
बता दें कि Vi ने अपने सपोर्ट पेज पर जानकारी दी है कि 5G अनलिमिटेड प्लान्स प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स दोनों के लिए उपलब्ध होंगे। जहां प्रीपेड यूजर्स के लिए 5G प्लान 299 से शुरू होगा, जबकि पोस्टपेड यूजर्स के लिए प्लान 451 से शुरू हो रहा है।
बता दें कि Reliance Jio और Bharti Airtel ने अक्टूबर 2022 में ही भारत में अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी थीं। हालांकि, Vodafone Idea ने अपने फाइनेंशियल सुधार और नेटवर्क अपग्रेड के बाद अब 5G सेवाओं के विस्तार का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें – Starlink: भूटान में एलन मस्क के Satellite Internet की धूम, भारत में क्या आ रही अड़चन?