---विज्ञापन---

21 नवंबर को Vivo करने वाला है बड़ा धमाका! पेश करेगा Sony के कैमरा वाला सस्ता फोन

Vivo Y300 Launch Date and Price: वीवो ने आज अपने एक और दमदार स्मार्टफोन के लॉन्च की घोषणा कर दी है जो 21 नवंबर को मार्केट में धूम मचाने आ रहा है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 14, 2024 15:18
Share :
Vivo Y300 Launch Date and Price

Vivo Y300 Launch Date and Price: कुछ दिनों तक वीवो Y300 को टीज करने के बाद, कंपनी ने आखिरकार फोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। कंपनी ने X पर खुलासा किया कि वीवो Y300 भारत में 21 नवंबर को लॉन्च होने वाला है। इसके अलावा, इस टीजर में कंपनी ने आने वाले स्मार्टफोन के डिजाइन का भी खुलासा किया है। वीवो Y300 में एक रेक्टेंगुलर आइलैंड पर एक डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें कैमरा लेंस के ठीक नीचे एक रिंग लाइट भी मिल रही है। इसके अलावा, बैक पैनल प्लैन डिजाइन में आता है और नीचे की तरफ ब्रांड का लोगो है।

फोन में बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी

वीवो Y300 में मेटेलिक फ्रेम के साथ एक बॉक्सी डिजाइन है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन तीन कलर ऑप्शन डार्क पर्पल, सी ग्रीन और ग्रे में आएगा। कंपनी ने अभी तक इन वेरिएंट के मार्केटिंग नामों का खुलासा नहीं किया है। बैक पैनल एक दिलचस्प कैमरा डिटेल की ओर इशारा करता है। वीवो Y300 में बेहतर लो-लाइट फोटोग्राफी के लिए ऑरा लाइट्स की सुविधा भी दी गई है।

---विज्ञापन---

Vivo Y300: संभावित कीमत

बैक पैनल की डिजाइन पिछले साल लॉन्च किए गए अपने वीवो Y200 से काफी अलग है। चूंकि वीवो Y200 की कीमत 20,000 रुपये से कम थी, इसलिए हम उम्मीद कर सकते हैं कि ये थोड़ी ज्यादा कीमत यानी 25,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में आ सकता है। लॉन्च डेट और डिजाइन को छोड़कर, कंपनी ने फोन की अन्य डिटेल्स को अभी तक शेयर नहीं किया है लेकिन लीक और टीजर इमेज से पता चलता है कि Y300 में टाइटेनियम जैसे एलिमेंट्स के साथ एक खास डिजाइन होगा, जो ग्लोबल लेवल पर पेश किए गए पहले मॉडल वीवो V40 लाइट की याद दिलाता है।

Vivo Y300: स्पेक्स और फीचर्स

वीवो Y300 में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो 1080 x 2400 पिक्सल पर फुल HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। टीजर के अनुसार, बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेट-अप 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस होने की संभावना है। प्राइमरी कैमरा Sony IMX882 सेंसर का इस्तेमाल करेगा, जो डिटेल्ड पोर्ट्रेट शॉट्स के लिए बेहतरीन है।

ये भी पढ़ें : झूठ मत बोलना…कल रात कहां गए थे AI टूल बता देगा, आ गई GPS से भी एडवांस टेक्नोलॉजी

मिलेगा 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

सेल्फी के लिए, Y300 में 32-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है, जो इसे अपनी रेंज के कई अन्य मॉडल्स से अलग बनाएगा। अपकमिंग मिड-रेंज स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट के साथ 8GB तक रैम होने का उम्मीद है। इसके अलावा, फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

Vivo Y300 में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB-C पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। Android 14 पर बने FunTouch OS 14 पर चलने वाले इस डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर हैं और इसमें डस्ट एंड वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP64 रेटिंग है। इसमें बायोमेट्रिक एक्सेस के लिए अंडर-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Nov 14, 2024 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें