---विज्ञापन---

गैजेट्स

Vivo T4 Pro 5G: इस तारीख को लॉन्च होगा ये दमदार फोन, डिजाइन और फीचर्स का खुलासा

Vivo T4 Pro 5G भारत में 26 अगस्त को लॉन्च होगा। इस फोन की प्राइज भारत में 25,000 से 30,000 रुपये के बीच होगी। डिजाइन और फीचर्स इसे प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में खास बनाते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Aug 22, 2025 10:58
Vivo T4 Pro 5G
Credit- News 24 Graphics

Vivo T4 Pro 5G: भारतीय मोबाइल बाजार की दमदार कंपनी वीवो अपने नए स्मार्टफोन Vivo T4 Pro 5G को भारत में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि यह फोन 26 अगस्त दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। खास बात यह है कि लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन और कुछ अहम फीचर्स को उजागर कर दिया गया है।

शानदार डिजाइन और डिस्प्ले

इस फोन को फ्लिपकार्ट(फ्लिपकार्ट) पर पहले ही लिस्ट कर दिया गया है। फोन को ब्लू और गोल्ड रंगों में दिखाया गया है। इसमें क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसकी थिकनेस सिर्फ 7.53 मिमी होगी। डिजाइन की बात करें तो पीछे की ओर एक गोली के आकार का कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें दो कैमरे, एक तीसरा सेंसर और एक ऑरा लाइट रिंग दी जाएगी।

---विज्ञापन---

दमदार कैमरा

फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 टेलीफोटो लेंस दिया जाएगा, जो 3X ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट करेगा। इसके अलावा इसमें एआई (AI) से लैस कैमरा फीचर्स होंगे, जो तस्वीरों और वीडियोज़ को और भी बेहतर बनाएंगे।

ये भी पढ़ें- अब बोलें और गूगल फोटोज में एडिट करें अपनी तस्वीरें, ऐसें करेगा काम

---विज्ञापन---

नया प्रोसेसर और बड़ी बैटरी

यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 4 चिपसेट पर काम करेगा। इसमें 6,500mAh की बैटरी दी जाएगी, जो इसके पिछले मॉडल Vivo T3 Pro 5G से ज्यादा पावरफुल है। पिछले मॉडल में 5,500mAh की बैटरी और स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया था।

पुराने मॉडल की झलक

इस फोन के संदर्भ के लिए बता दें कि Vivo T3 Pro को 50MP सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा और 6.77 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। इसकी बैटरी 5,500mAh थी।

प्राइस और उपलब्धता

कंपनी ने पुष्टि की है कि Vivo T4 Pro 5G की कीमत भारत में 25,000 रुपये से 30,000 रुपये के बीच होगी। इसे प्रीमियम मिड-रेंज सेगमेंट में उतारा जाएगा। 

First published on: Aug 22, 2025 10:53 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.