---विज्ञापन---

गैजेट्स

UPI यूजर्स को NPCI का अलर्ट! PAN 2.0 के नाम पर न हो जाए आप के साथ Fraud? जानें कैसे करें बचाव

यूपीआई द्वारा उपयोगकर्ताओं को धोखाधड़ी की चेतावनी दी गई है। NPCI के तहत PAN 2.0 के नाम पर यूजर्स के साथ फ्रॉड किया जा सकता है और बैंक खाता खाली किया जा सकता है।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Mar 27, 2025 14:51
UPI Users Fraud Alert
यूपीआई उपयोगकर्ताओं के लिए धोखाधड़ी की चेतावनी

UPI Users Fraud Alert: देशभर में एकीकृत भुगतान इंटरफेस यानी यूपीआई के ठप होने की चर्चाएं हैं। अलग-अलग तरह से लोग सोशल मीडिया के जरिए यूपीआई न चलने की शिकायत कर रहे हैं। कई यूजर्स की ओर से डिजिटल भुगतान के लिए यूपीआई पेमेंट को फेल बताया जा रहा है। पैसे भेजने और रिसीव होने दोनों में लोगों को समस्या हो रही है। यूपीआई के डाउन होने की खबरों के बीच यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस ने यूजर्स को अपडेट से संबंधित अलर्ट से आगाह किया है।

जी हां, UPI और NPCI ने यूजर्स को नए तरह के फ्रॉड से बचने की सलाह दी है। साथ ही जानकारी दी है कि कैसे आप होने वाले फ्रॉड से खुद का बचाव कर सकते हैं और बैंक खाते के पैसों को सुरक्षित रख सकते हैं।

---विज्ञापन---

हर Upgrade एक कदम आगे नहीं होता- UPI

यूपीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के माध्यम से पैन कार्ड 2.0 से संबंधित फ्रॉड को लेकर अलर्ट जारी किया है। एक्स अकाउंट पर “मैं मूर्ख नहीं हूं।” इस हैशटैग के साथ यूजर्स को अलर्ट किया है। पोस्ट में लिखा है कि “हर अपग्रेड एक कदम आगे नहीं होता- कुछ आपके वित्तीय संसाधनों को खत्म कर सकते हैं। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि वे कह सकें कि #MainMoorkhNahiHoon” इसके साथ ही जानकारी दी है कि कैसे आपके बैंक खाते को खतरा हो सकता है।

PAN Card अपग्रेड फ्रॉड

पोस्ट के माध्यम से यूजर्स को जानकारी दी गई है कि फ्रॉडस्टर्स द्वारा पैन कार्ड को अपग्रेड के नाम पर फ्रॉड किया जा रहा है। पोस्ट में लिखा है कि “आपका पैन कार्ड ब्लॉक कर दिया गया है और जल्दी पैन कार्ड 2.0 में अपग्रेड करने के लिए बैंक खाते की जानकारी और आधार नंबर दे दीजिए। इस तरह से फ्रॉडस्टर्स द्वारा लोगों के साथ फ्रॉड किया जा सकता है। इसलिए अपने बैंक खाते, पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसी डिटेल्स को किसी के साथ साझा न करें।

कैसे करें बचाव

  1. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।
  2. किसी के साथ बैंक खाते से जुड़ी जानकारी शेयर न करें।
  3. पैन कार्ड नंबर साझा न करें।
  4. आधार कार्ड नंबर और अन्य डिटेल्स साझा न करें।
  5. PAN 2.0 के वेरिफिकेशन कॉल पर विश्वास न करें।

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi: अनलिमिटेड कॉल और डेटा के साथ कौन दे रहा है JioHotstar सब्सक्रिप्शन फ्री? जानिए

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 27, 2025 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें