---विज्ञापन---

Upcoming Smartphones: 17 दिसंबर से पहले आ रहे हैं ये 5 धांसू फोन, जानें लॉन्च डेट से लेकर कीमत

Upcoming Smartphones in December: 17 दिसंबर से पहले भारत में कुछ स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं, जिनमें महंगे से लेकर सस्ते फोन भी शामिल रहेंगे। आइए एक बार अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट पर गौर कर लेते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 6, 2024 12:02
Share :
Upcoming Smartphones in December 2024
17 दिसंबर से पहले लॉन्च होने वाले फोन

Upcoming Smartphones in December 2024: क्या आप भी गेमर हैं? या फोटोग्राफी का खास शौक रखते हैं? या लंबे समय तक यात्रा करते हैं? तो आपके लिए आगामी दिनों में शानदार स्मार्टफोन पेश होने वाले हैं, जो न सिर्फ गेमिंग फोन होंगे बल्कि फोटो क्लिक करने के लिए एक अच्छा कैमरे वाला फोन और लंबे समय तक बिना चार्जिंग के चलने वाले एक अच्छे बैटरी के फोन हो सकते हैं।

आगामी फोन की लिस्ट में बजट का भी खास ध्यान रखना गया है। इनमें सस्ते से लेकर महंगे स्मार्टफोन्स शामिल होंगे। 17 दिसंबर, मंगलवार तक कौन-कौन से फोन भारत में लॉन्च हो सकते हैं? आइए एक बार अपकमिंग फोन की लिस्ट (December Upcoming Smartphones in India) पर गौर कर लेते हैं।

---विज्ञापन---

रेडमी नोट 14 प्लस प्रो की लॉन्च डेट

भारत में 9 दिसंबर 2024 को रेडमी नोट 14 प्लस प्रो स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। ये फोन (Redmi Note 14 Pro+) तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा। इसके ब्लैक, ग्रीन और पर्पल/लैवेंडर फिनिश जैसे कलर वेरिएंट होंगे। इसमें 50MP का टेलीफोटो कैमरा और AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा। इसकी कीमत 25000 से 30000 रुपये के आसपास या उससे कम हो सकती है।

Redmi Note 14 Pro Plus 5G

---विज्ञापन---

मोटोरोला जी35 5जी लॉन्च डेट

Lenovo के स्वामित्व वाले ब्रांड मोटोरोला का नया 5जी फोन भारत में जल्द पेश होने वाला है। मोटो जी35 5जी (Moto G35 5G) 10 दिसंबर 2024 को भारत में लॉन्च होगा। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम हो सकती है। इसे फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जाएगा। ये फोन Unisoc T760 प्रोसेसर पर काम करेगा। 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 6.7 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। मोटो जी35 5जी फोन की कीमत 15 हजार रुपये से कम हो सकती है।

Vivo X200 की लॉन्च डेट

वीवो का एक्स200 एक फ्लैगशिप फोन होगा, जो 12 दिसंबर 2024 को भारत में लॉन्च होने वाला है। वीवो ने एक्स200 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म दी है। वीवो एक्स200 फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। वीवो एक्स200 की कीमत 70,000 रुपये से कम और वीवो एक्स200 प्रो की कीमत 90,000 रुपये से कम हो सकती है।

पोको एम7 प्रो की लॉन्च डेट 

दिग्गज फोन निर्माता कंपनी पोको की ओर से एक साथ दो स्मार्टफोन पेश किए जाएंगे। 17 दिसंबर, मंगलवार को भारत में पोको एम7 प्रो (POCO M7 Pro 5G) और पोको सी75 5जी (Poco C75 5G) लॉन्च होने वाला है। दोपहर 12 बजे पोको दोनों 5जी फोन को लॉन्च कर देगा। पोको इंडिया के प्रमुख हिमांशु टंडन ने भी दोनों फोन के लॉन्च डेट को पहले ही कंफर्म कर दिया है। दोनों फोन पोको इंडिया के अलावा फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। इस फोन की कीमत 15 हजार रुपये के आसपास हो सकती है।

वनप्लस 13आर की लॉन्च डेट

पिछले काफी समय से वनप्लस 13आर से संबंधित जानकारी लीक हो रही हैं। दिसंबर में इस फोन के पेश होने की भी उम्मीद है। इससे पहले OnePlus 13 लॉन्च होने के लिए तैयार था, लेकिन कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि वो वनप्लस 13 को जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च करेंगे। फिलहाल, वनप्लस 13आर के लॉन्च डेट को कंफर्म करना मुश्किल है, मगर उम्मीद है कि 17 दिसंबर से पहले पेश हो सकता है।

ये भी पढ़ें- सिगरेट के पैकेट की तरह स्मार्टफोन पर भी दिखेगी चेतावनी, इस देश ने रखा खास प्रस्ताव

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 06, 2024 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें