---विज्ञापन---

प्यार के महीने में स्मार्टफोन बरसाएंगे ‘इश्क वाला लव’, Vivo समेत लॉन्च होंगे ये शानदार फोन

Upcoming Smartphones: अगर आप भी इस महीने एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कई स्मार्टफोन कंपनियां इस महीने नए-नए फोन पेश करने जा रही हैं। चलिए इनके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 3, 2025 11:10
Share :
Upcoming Mobile Phones India February 2025

Upcoming Mobile Phones India February 2025: जनवरी का महीना काफी अच्छा रहा, जहां हमें वनप्लस 13 और गैलेक्सी एस25 सीरीज जैसे फ्लैगशिप डिवाइस देखने को मिले, जो 2025 के लिए माहौल तैयार कर रहे हैं। अब, प्यार का महीना फरवरी चल रहा है जिसमें मिड-रेंज स्मार्टफोन धूम मचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें वीवो, iQOO, सैमसंग और कई अन्य ब्रांड अपने लेटेस्ट फोन पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमने आपके लिए फरवरी 2025 में लॉन्च होने वाले ऐसे 5 स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है, जो पहले से ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। चलिए इन सभी डिवाइस के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Vivo V50

दिसंबर 2024 में X200 सीरीज के लॉन्च के बाद अब वीवो Vivo V50 पेश करने जा रहा है जो बेहतर कैमरा इनोवेशन के साथ आ सकता है, डिवाइस में जीस-ट्यून्ड ऑप्टिक्स ऐड किया जा सकता है। लीक्स के अनुसार, फोन में पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप और 50 एमपी हाई-रिज़ॉल्यूशन सेल्फी कैमरा मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिप देखने को मिल सकती है और इसमें लेटेस्ट Android 15-बेस्ड फनटचओएस 15 स्किन मिल सकती है।

---विज्ञापन---

iQOO Neo 10R

iQOO Neo 10R एक परफॉर्मेंस-सेंट्रिक मिड-रेंज स्मार्टफोन हो सकता है और कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिप से लैस होगा। फोन में 6.78-इंच, 144Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन होने की उम्मीद है और इसमें 80/100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,400 mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है। वीवो V50 की तरह, iQOO Neo 10R भी Android 15-बेस्ड FunTouchOS 15 के साथ आ सकता है।

Tecno Pova 7 Series

लीक्स में कहा जा रहा है कि Tecno Pova 7 सीरीज के कम से कम एक फोन फरवरी में आएगा। कंपनी ने एक टीजर इमेज शेयर की है। ये डिवाइस Pova 7 के नाम से आ सकता है जिसमें खास LED लाइट होगी जो ट्रिपल-कैमरा सेटअप के चारों ओर चमकेगी। डिवाइस के कैमरा-सेंट्रिक होने की उम्मीद है और इसमें ट्रिपल-कैमरा सेटअप के साथ-साथ कुछ AI फीचर्स मिल सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Jio के 3 ज्यादा बेनिफिट्स वाले सस्ते प्लान्स, भर-भर के मिल रहा डेटा और इतना कुछ

Nothing Phone (3a)

नथिंग का अगला फोन 3a सीरीज का होने वाला है। इस सीरीज में दो डिवाइस शामिल होंगे जिसमें फोन (3a) और फोन (3a) प्लस हो सकता है, जो ब्रांड के पहले फोन होंगे जिनमें एक खास टेलीफोटो कैमरा होगा। ये डिवाइस बेहतर डिजाइन भी पेश करेंगे, जिसमें ग्लिफ लाइटिंग शामिल होगी और AI फीचर्स के साथ नथिंगओएस 3 के साथ आ सकते हैं।

Image

Realme Neo7

91Mobiles की एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme जल्द ही Mediatek Dimensity 9300+ प्रोसेसर के साथ नया फोन ला रहा है जो मिड-रेंज में परफॉर्मेंस-सेंट्रिक स्मार्टफोन होगा। ये भी फरवरी में लॉन्च होने की संभावना है। यह 16 जीबी तक रैम और 1 टीबी इंटरनल स्टोरेज देने वाले कुछ मिड-रेंज स्मार्टफोन में से एक हो सकता है, और डिवाइस लेटेस्ट realmeUI 6 के साथ आने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें : Jio के 3 ज्यादा बेनिफिट्स वाले सस्ते प्लान्स, भर-भर के मिल रहा डेटा और इतना कुछ

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 03, 2025 11:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें