---विज्ञापन---

‘अरे देवा ये गड़बड़ है बाबा’…एक ही ट्रिप के Uber वसूल रहा ज्यादा पैसे? जानें क्यों

Android vs iOS Uber Pricing: अगर आप भी ट्रेवल के लिए Uber ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो खबर जरूर जान लें। दरअसल हाल ही में एक यूजर ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि कैसे एक ही ट्रिप के उबर ज्यादा पैसे ले रहा है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 24, 2024 15:07
Share :
Android vs iOS Uber Pricing

Android vs iOS Uber Pricing: क्या आपने कभी दो अलग-अलग डिवाइस से राइड बुक करते टाइम एक ही डेस्टिनेशन के लिए Uber किराए में डिफरेंस देखा है? अगर ऐसा है, तो आप अकेले नहीं हैं। कई यूजर्स ने इसी तरह के की रिपोर्ट की है। कुछ लोग इसे Android और iOS प्लेटफॉर्म के बीच अंतर के लिए इसे जिम्मेदार मानते हैं, जबकि अन्य का मानना है कि ये इस बात पर डिपेंड करता है कि आप Uber का इस्तेमाल करके उस डेस्टिनेशन पर कितनी बार गए हैं। एक व्यक्ति जो काफी समय से इस समस्या का सामना कर रहा है, उसने सोशल मीडिया पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और कीमतों में अंतर के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया है।

Android और iPhone पर प्राइस डिफरेंस

यूजर ने इसकी एक फोटो भी शेयर कि है जिसमें आप इस प्राइस डिफरेंस को देख सकते हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद कई लोगों का रिएक्शन ‘हेरा फेरी’ के Baburao जैसा हो सकता है और आप भी कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि ‘अरे देवा ये गड़बड़ है बाबा’। हालांकि ये पहली बार नहीं है समय-समय पर ऐसे कई मामला सामने आ चुके हैं जहां Android और iPhone पर इन ऐप परचेस में बड़ा प्राइस डिफरेंस देखने को मिला है।

---विज्ञापन---

शख्स ने X पर शेयर किया पूरा मामला

हाल ही में सुधीर नाम के शख्स ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा ‘एक ही पिकअप पॉइंट, डेस्टिनेशन और समय लेकिन 2 अलग-अलग फोन पर 2 अलग-अलग प्राइस देखने को मिल रहे हैं। मेरे साथ हमेशा ऐसा होता है क्योंकि मुझे अपनी बेटी के फोन की तुलना में अपने Uber पर हमेशा ज्यादा रेट मिलता है। इसलिए ज्यादातर टाइम, मैं अपनी बेटी से मेरा Uber बुक करने के लिए कहता हूं। क्या आपके साथ भी ऐसा होता है?’

उबर ने दिया ये जवाब

पोस्ट के वायरल होने के बाद, उबर ने भी इस पर जवाब देते हुए कहा कि इन दो राइड्स में कई कारणों से कीमतें अलग-अलग दिख रही हैं। इन रिक्वेस्ट्स पर पिक-अप पॉइंट, ईटीए और ड्रॉप-ऑफ पॉइंट अलग-अलग होते हैं, जिससे अलग-अलग किराए दिख रहे हैं। उबर राइडर फोन मेकर के बेस पर ट्रिप प्राइसिंग को पर्सनलाइज्ड नहीं करता है।” इसी पोस्ट पर एक अन्य यूजर ने कहा कि “हां, मेरे साथ भी ऐसा होता है लेकिन कभी-कभी अंतर बहुत ज्यादा नहीं होता है, लेकिन ये 30-50 रुपये तक कई बार ज्यादा किराया दिखाता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 24, 2024 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें