---विज्ञापन---

X पर आया कमाल का फीचर, स्पेस सेक्शन से सीधे शेयर कर सकेंगे Live Video; जानिए कैसे?    

Twitter X New feature: एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से एक के बाद एक नए फीचर्स आ रहे हैं। कंपनी ने अब एक और कमाल का फीचर रोल आउट किया है जिसके जरिए अब आप स्पेस सेक्शन से लाइव वीडियो भी शेयर कर सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 29, 2024 10:18
Share :
Twitter X New Feature

Twitter X New Feature: क्या आप भी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर यानी एक्स का यूज करते हैं? तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। कंपनी ने प्लेटफार्म पर एक कमाल का फीचर रोल आउट किया है जिसके जरिए अब आप स्पेस सेक्शन से सीधे ऑडियो के साथ लाइव वीडियो भी शेयर कर सकते हैं। जी हां, एक्स का नया वीडियो स्पेस ऑप्शन अब कुछ एक्स यूजर्स को वीडियो इन-स्ट्रीम के साथ लाइव स्पेस चैट लॉन्च करने की सुविधा दे रहा है।

Enable Video का मिल रहा न्यू ऑप्शन  

जैसा कि आप DogeDesigner द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में भी देख सकते हैं, कि अब स्पेस सेशन लॉन्च करते समय, आप सेट-अप में “Enable Video” टॉगल दिखाई दे रहा है, जिसका यूज करके आप अब ऑडियो स्पेस में Live वीडियो पोस्ट कर सकते हैं। एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है तब से एक के बाद एक नए फीचर्स आ रहे हैं।

स्पेस चैट पर शिफ्ट हो रहे यूजर्स

पिछले कुछ समय में ऐप के लिए स्पेस एक बड़ा फोकस बन गया है, एक्स ने बताया है कि अब वह ऐप में हर दिन 80,000 से अधिक स्पेस चैट होस्ट कर रहे हैं। जो बहुत बड़ा नंबर है और अभी बहुत से लोग स्पेस में ऐड होना चाहते हैं। एक्स का ये ऑप्शन ऐप के अंदर लोगों को आपस में जुड़ना सुविधाजनक बना रहा है। इस मतलब है कि वीडियो एक नया बदलाव है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एक्स यूजर्स नए फीचर को किस तरह से यूज करते हैं।

ये भी पढ़ें : Apple के इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट होगा IOS 18

iOS वर्जन पर दिखा फीचर

जानकारी के अनुसार वीडियो स्पेस एक्स ऐप के आईओएस वर्जन पर उपलब्ध हैं, लेकिन यह अभी तक एंड्रॉइड या वेब पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि कई यूजर्स इस फीचर की टेस्टिंग करके पोस्ट शेयर कर रहे हैं। हमने भी इस फीचर को टेस्ट करने के लिए ऐप का यूज किया लेकिन अभी तक हमारे डिवाइस पर ये फीचर उपलब्ध नहीं है।

PassKey फीचर

इससे पहले कंपनी ने प्राइवेसी और सेफ्टी को बढ़ाने के लिए एक धांसू फीचर रोलआउट किया था। जिसकी मदद से यूजर्स को एक्स पर अब सिक्योरिटी की एक और एक्स्ट्रा लेयर मिल रही है। दरअसल कंपनी ने कुछ समय पहले PassKey फीचर को पेश किया है। इस नए PassKey फीचर का यूज करके यूजर्स अपने X अकाउंट को पहले से और भी ज्यादा सिक्योर कर सकते हैं। बता दें कि ये वहीं PassKey फीचर है जो वॉट्सऐप, टिकटॉक और पेपॉल जैसे प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिलता है।

ये भी पढ़ें : इन IPhones को नहीं मिलेगा IOS 18 का अपडेट!

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 29, 2024 10:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें