TV Speaker Cleaning Tips: कई बार टीवी की वॉल्यूम बढ़ाने पर आवाज फटने लगती है या साउंड पहले जैसी साफ नहीं आती. यह अक्सर इसलिए होता है क्योंकि स्पीकर्स के वेंड्स में धूल और मिट्टी भर जाती है. बाहर से दिखे न दिखे, लेकिन महीनों की धूल स्पीकर की आवाज को दबा देती है. इसलिए जरूरी है कि टीवी के स्पीकर्स की सही तरीके से सफाई की जाए. हालांकि यह काम जल्दबाजी में या गलत तरीके से किया तो नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते हैं कि घर पर टीवी के स्पीकर्स को सुरक्षित तरीके से कैसे साफ किया जाए.
टीवी को पहले स्थिर जगह पर रखें
स्पीकर साफ करने से पहले टीवी को उसकी दीवार वाली जगह या कंसोल से हटाकर किसी स्थिर और सपाट जगह पर रखें. बहुत लोग वॉल-माउंटेड टीवी को वहीं साफ करने की कोशिश करते हैं, जिससे टीवी गिरने या हिलने का डर रहता है. इसलिए टीवी को ऐसी जगह रखें जहां हाथ साफ चल सके और कोई जोखिम न हो.
ब्रश से धीरे-धीरे वेंड्स की सफाई करें
अधिकतर टीवी में स्पीकर वेंड्स नीचे की तरफ होते हैं, हालांकि कुछ मॉडलों में ये पीछे भी बने होते हैं. जगह पहचान लेने के बाद किसी मुलायम ब्रश या पुराने टूथब्रश से धूल को धीरे-धीरे निकालें. ध्यान रखें कि सफाई करते वक्त बहुत दबाव न डालें, क्योंकि ज्यादा जोर लगाने से वेंड्स या जालियां टूट सकती हैं.
धूल उड़ाने के लिए हेयर ड्रायर भी मददगार
यदि वेंड्स के अंदर धूल ज्यादा जमी है, तो आप हेयर ड्रायर की मदद ले सकते हैं. लेकिन ड्रायर को स्पीकर के बहुत करीब न लाएं. बेहतर होगा कि हेयर ड्रायर को ‘कूल एयर’ मोड पर रखें ताकि गर्म हवा से टीवी को नुकसान न पहुंचे. हल्के प्रेशर की ठंडी हवा काफी धूल बाहर निकाल देती है.
लिक्विड का उपयोग न करें, जरूरत हो तो थिनर इस्तेमाल करें
सफाई करते समय किसी भी तरह का क्लीनर, स्प्रे या पानी इस्तेमाल न करें. इससे टीवी के स्पीकर्स खराब हो सकते हैं. लेकिन अगर धूल बहुत जमी है, तो थोड़ी मात्रा में थिनर का उपयोग सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यह तुरंत सूख जाता है. टूथब्रश को हल्का-सा थिनर में डिप कर वेंड्स को धीरे साफ करें. ध्यान रहे कि थिनर अंदर न जाए.
जरूरत पड़े तो टेक्नीशियन को बुलाएं
अधिकतर मामलों में बाहर की सफाई से साउंड पहले जैसा हो जाता है. लेकिन अगर फिर भी आवाज साफ न आए, तो संभव है कि अंदर भी धूल भर गई हो. ऐसी स्थिति में टीवी को खुद खोलने की कोशिश न करें. किसी प्रोफेशनल टेक्नीशियन से अंदरूनी सफाई करवाना ही सुरक्षित और समझदारी भरा विकल्प है.










