---विज्ञापन---

TikTok बैन के बाद Instagram ने कर दिया खेल, प्लेटफॉर्म में किए 3 बड़े बदलाव  

Instagram New Update: एक तरफ US में TikTok बैन हो गया है तो दूसरी तरफ Instagram इसका फायदा उठाने के लिए अपने प्लेटफॉर्म में बदलाव कर रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 20, 2025 09:48
Share :
Instagram New Update

Instagram New Update: अमेरिका ने TikTok पर बैन लगा दिया है। ऐसे में अब इंस्टाग्राम और यूट्यूब को इससे सीधे फायदा हो सकता है। इसी बीच कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए नए अपडेट की घोषणा कर दी है। जी हां, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने रील्स के लिए अपडेट रोल आउट किया है। कंपनी का कहना है कि अब यूजर्स इंस्टाग्राम पर तीन मिनट तक के रील अपलोड कर सकते हैं। पहले यह लिमिट सिर्फ 90 सेकंड तक की थी। इसी के साथ कंपनी ने दो और बदलाव की घोषणा भी की है। चलिए इसके बारे में जानें…

YouTube और TikTok को देगा टक्कर

यह अपडेट ऐसे टाइम पर आया है जब यूट्यूब शॉर्ट्स पहले ही तीन मिनट तक के वीडियो अपलोड करने की सुविधा देता है। वहीं, TikTok अपने यूजर्स को 10 मिनट तक के वीडियो अपलोड करने की सुविधा देता है। इसके अलावा, यह अपडेट अमेरिका में TikTok बैन के ठीक बाद जारी किया गया है। अपडेट की घोषणा करते हुए कंपनी ने बताया है कि आज से आप इंस्टाग्राम पर तीन मिनट तक के रील अपलोड कर सकेंगे। पहले सिर्फ 90 सेकंड का वीडियो डाल सकते थे। क्रिएटर्स से फीडबैक सुनने के बाद कंपनी ने ये बड़ा फैसला लिया है। वीडियो तीन मिनट तक बढ़ाने से आप अपनी स्टोरी बेहतर तरीके से साझा कर पाएंगे।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Adam Mosseri (@mosseri)

प्रोफाइल ग्रिड में बदलाव

वीडियो लिमिट बढ़ाने के साथ ही इंस्टाग्राम जल्द ही अपने आइकोनिक स्क्वायर प्रोफाइल ग्रिड को रेक्टेंगल ग्रिड में बदलने की तैयारी कर रहा है। यह इसलिए किया गया है क्योंकि ज्यादातर यूजर्स वर्टिकल ओरिएंटेशन में कंटेंट अपलोड करते हैं, और स्क्वायर ग्रिड के कारण कंटेंट क्रॉप हो जाता है लेकिन नए अपडेट के बाद अब आपको प्रोफाइल में एक नया लुक मिलेगा और कंटेंट भी अच्छे से दिखाई देगा।

Reels लाइक हाइलाइट

मेटा ने इंस्टाग्राम में कुछ वक्त पहले एक्टिविटी के नाम से एक फीचर पेश किया था जिससे ये पता चलता था कि आपने किस वीडियो को लाइक किया है लेकिन बाद में इसे कंपनी ने बंद कर दिया। हालांकि अब कंपनी ने नए अपडेट के साथ इसे फिर से रोल आउट कर दिया है और अब ये पहले से काफी ज्यादा बेहतर भी हो गया है। आपके दोस्तों ने जो वीडियो लाइक किए हैं वो अब आपको किसी वीडियो में बबल फॉर्म में दिख जाएंगे।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 20, 2025 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें