Telegram New Features: टेलीग्राम ने हाल ही में अपने लेटेस्ट अपडेट, वर्जन 10.5.0 को रोल आउट कर दिया है, जो एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स ऑफर कर रहा है। इस नए अपडेट के साथ नया डिलीट एनीमेशन और वॉयस, वीडियो कॉल के लिए नया इंटरफेस पेश किया गया है। कंपनी समय समय पर यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ऐसे ही धांसू अपडेट रोल आउट करती रहती है।
मिलेगा ऑल न्यू डिजाइन
इस अपडेट के बाद भी आपको प्लेटफार्म पर पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड मैसेज, वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा मिलती है। परिवार और दोस्तों से जुड़ने के लिए आज देश भर में कई लोग एप्लिकेशन का यूज कर रहे हैं और यह नया अपडेट न केवल आपको एक नया लुक ऑफर कर रहा है, बल्कि Whatsapp की तरह ही एक लाइट डिजाइन भी दे रहा है।
वीडियो से भी जानें Telegram के Secret Features
पहले से बेहतर हुई UI
कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि नया यूआई कम रिसोर्स का यूज करता है और इसलिए इससे आपके फोन की परफॉरमेंस और बैटरी लाइफ भी कम नहीं होगी। अपडेट के कारण ऐप पुराने डिवाइस पर भी अब बेहतर ढंग से काम करेगा। इसके अलावा, अपडेट में नए एनिमेशन और डायनामिक बैकग्राउंड भी पेश किए गए हैं जो कॉल के बेस पर बदलते हैं। साथ ही कंपनी ने ऐप में बेहतर कॉल क्वालिटी की भी घोषणा की है।
ये भी पढ़ें : Smartphone का स्टोरेज खाली कैसे करें?
बेहतर यूजर एक्सपीरियंस!
iPhone यूजर्स के लिए पिछले महीने ही टेलीग्राम ने “Vaporize Animation” की घोषणा की थी जिसे “Thanos Snap” इफेक्ट कहा जा रहा है। यह नया एनीमेशन एक बेहतर यूजर एक्सपीरियंस का वादा करता है और अब, इस नए UI को कंपनी ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए भी पेश कर दिया है।
वीडियो से भी जानें Telegram Tips and Tricks
Whatsapp, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी नहीं है ये फीचर
कंपनी ने इससे पहले, स्टोरी फीचर को पेश किया था, जो काफी समय से व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है। हालांकि, यह फीचर मेटा से भी एक कदम आगे निकल गया। इस अपडेट में कंपनी ने टेलीग्राम Stories को पोस्ट करने के बाद भी एडिट करने का ऑप्शन दिया।