---विज्ञापन---

6 रियर कैमरा के साथ आएगा Tecno Phantom V Yoga स्मार्टफोन! जानिए फीचर्स

Tecno Phantom V Yoga Smartphone: चीनी स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो के आगामी फ्लैगशिप मॉडल टेक्नो फैंटम वी योगा को कथित तौर पर एक चीनी प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। इसके जरिए फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चला है। टेक्नो फैंटम वी योगा को मॉडल नंबर Tecno AD11 के साथ स्पॉट किया गया है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 10, 2023 14:05
Share :
Tecno Phantom V Yoga, Tecno, Phantom V Yoga, Tecno Phantom V Yoga Price, Tecno Phantom V Yoga Specs, Tecno Phantom V Yoga Features

Tecno Phantom V Yoga Smartphone: चीनी स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो के आगामी फ्लैगशिप मॉडल टेक्नो फैंटम वी योगा को कथित तौर पर एक चीनी प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। इसके जरिए फोन के कई स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चला है।

टेक्नो फैंटम वी योगा को मॉडल नंबर Tecno AD11 के साथ स्पॉट किया गया है। इसकी खासियत ये है कि फोन कुल 7 कैमरे के साथ आता है। इसके बैक में 6 रियर कैमरा और 1 सेल्फी कैमरा फ्रंट में दिया गया है। हालांकि, ये जानकारी लीक से सामने आई है। कंपनी ने अपनी तक फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

---विज्ञापन---

ट्विटर यूजर ब्रोंया ने आगामी टेक्नो फैंटम वी योगा की कथित स्पेसिफिकेशन्स की इमेज शेयर की हैं, जिसे एक चीनी प्लेटफॉर्म पर देखा गया है। लैवेंडर कलर वेरिएंट में देखे गए इस स्मार्टफोन की शेयर इमेज में पता चला है कि फोन 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है।

टेक्नो फैंटम वी योगा में मिलेंगे कुल 7 कैमरे

टेक्नो फैंटम वी योगा के पिछले सेटअप में 50MP का 1-इंच सेंसर, 64MP का कैमरा, 32MP का लेंस, 8MP का सेंसर, 5MP का कैमरा और 2MP का कैमरा होने की उम्मीद है। फोन में सेल्फी और वीडियो के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा है।

---विज्ञापन---

Tecno Phantom V Yoga का स्पेसिफिकेशन लीक

टेक्नो फैंटम वी योगा में 6.75-इंच AMOLED स्क्रीन डिस्प्ले हो सकता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है।ये फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 SoC द्वारा संचालित किया जा सकता है। इसमें Android 13 पर आधारित लेटेस्ट HiOS चला सकता है। फोन में 66W सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ 4,000mAH की बैटरी मिलने की भी उम्मीद है।

Tecno Phantom V Yoga की कीमत 

लीक इमेज से सिर्फ स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। इसके जरिए फोन की लॉन्च डेट या कीमत की कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, ट्विटर यूजर्स ने सुझाव दिया है कि फोन की कीमत CNY 8900 (करीब 1,05,575 रुपये) के  आसपास हो सकती है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: May 10, 2023 02:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें