---विज्ञापन---

गैजेट्स

Sony LinkBuds Fit भारत में लॉन्च; खरीदारी पर 5,990 रुपये का पोर्टेबल स्पीकर Free!

Sony LinkBuds Fit Launch Price in India: भारत में सोनी के लिंकबड्स फिट ईयरबड्स लॉन्च हो गए हैं। आइए कीमत, खासियत, सेल डेट और ऑफर के बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 7, 2025 14:04
Sony LinkBuds Fit Launch Price in India
सोनी लिंकबड्स फिट

Sony LinkBuds Fit Launch Price in India: सोनी के प्रोडक्ट्स को ऑडियो कैटेगरी के लिहाज से सबसे बेस्ट माना जाता है। नए जनरेशन की मांग को अपनाते हुए सोनी इंडिया ने भारत में AI-पावर्ड अल्ट्रा-क्लियर कॉल वाले ईयरबड्स लॉन्च किए हैं। लिंकबड्स फिट ईयरबड्स को भारतीय बाजार में उतार दिया गया है जो सिर्फ प्रीमियम लुक, साउंड या इंटेलिजेंट नॉइस कंट्रोल फीचर्स के साथ नहीं है बल्कि अल्ट्रा-आरामदायक फिटिंग के साथ है। इन्हें एयर फिटिंग स्पोर्ट्स और सॉफ्ट ईयरबड टिप्स के साथ डिजाइन किया गया है। आइए सोनी के लिंकबड्स फिट ईयरबड्स की कीमत, सेल ऑफर और खासियत के बारे में जानते हैं।

Sony LinkBuds Fit Price & Availability

भारत में वायरलेस ईयरबड्स सोनी लिंकबड्स फिट की कीमत 18,990 रुपये है जो आमतौर पर मिलने वाले ईयरबड्स की तुलना में अधिक कीमत के साथ लग सकते हैं लेकिन अपने स्पेसिफिकेशन के लिहाज से आपकी पसंद बन सकते हैं। भारत में 7 अप्रैल 2025 से सोनी लिंकबड्स फिट खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके तीन कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, वाइट और ग्रीन उपलब्ध हैं।

---विज्ञापन---

5,990 रुपये का स्पीकर मुफ्त

सोनी लिंकबड्स फिट ईयरबड्स पर मिल रहे लॉन्च ऑफर्स के तहत ग्राहकों को करीब 6 हजार वाला स्पीकर मुफ्त मिल सकता है। कंपनी का कहना है कि हर खरीदारी पर ग्राहकों को 5,990 रुपये की कीमत वाला पोर्टेबल स्पीकर मुफ्त मिलेगा। अगर आप सोनी लिंकबड्स फिट ईयरबड्स खरीदते हैं तो साथ में Sony SRS-XB100 पोर्टेबल स्पीकर मुफ्त मिलेगा।

Sony LinkBuds Fit Earbuds Key Specs

मुख्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये ईयरबड्स सुरक्षित और आरामदायक अनुभव प्रदान करेगा। इसमें एकीकृत प्रोसेसर V2 और डुअल सेंसर के साथ शोर रद्दीकरण का सपोर्ट मिलता है जो आपके अनुभव को अधिक बेहतर बना सकता है। साउंड क्वालिटी सपोर्ट की बात करें तो इसके साथ हाई रेजुलेशन ऑडियो और साउंड क्वालिटी मिलेगी। टच सिस्टम भी उपलब्ध है जिससे आसानी से आप ईयरबड्स के विभिन्न फीचर्स का लाभ उठा सकेंगे। ऐप से कनेक्ट करके ईयरबड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

बैटरी की अगर बात करें तो कंपनी के दावे अनुसार फुल चार्जिंग पर 21 घंटे तक केश की बैटरी है। सिर्फ 5 मिनट की चार्जिंग पर 1 घंटे के लिए आप ईयरबड्स का आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। स्पोर्ट्स पर्सन के लिए ये एक बेस्ट ईयरबड्स ऑप्शन हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- AC और पंखा… दोनों को एकसाथ चलाना ठीक? जानें साथ होने के नुकसान और फायदे

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 07, 2025 02:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें