---विज्ञापन---

गैजेट्स

Smartphone Tips: जल्दी खत्म हो जाता है डेटा? 3 ट्रिक से बढ़ेगी स्पीड; फर्राटेदार चलेगा इंटरनेट

Smartphone Tips: आपके फोन में भी इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है या फिर डेटा जल्दी खत्म हो जाता है? तो आप इन 3 ट्रिक्स को अपना सकते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: May 14, 2025 13:18
Smartphone Tips for Increasing Internet Speed | Smartphone Tips | Increasing Internet Speed Tips | Smartphone Tips and Tricks | Smartphone | Data Saver |
Smartphone Tips: कैसे बढ़ाएं इंटरनेट की स्पीड

Smartphone Tips for Increasing Internet Speed: आज के समय में स्मार्टफोन एक जरूरत बन चुका है और ये ही वजह है कि हर किसी के हाथ में फोन देखने को मिलता है। स्मार्टफोन पर एक क्लिक के साथ दुनियाभर की जानकारी मिल सकती है, लेकिन इसके लिए फोन में इंटरनेट कनेक्शन का होना जरूरी होता है। 3G, 4G या 5G सपोर्ट वाले फोन भी मार्केट में उपलब्ध हैं जो यूजर्स के लिए डेटा कनेक्शन का मजा दोगना कर सकते हैं। सोशल मीडिया से लेकर अन्य ऑनलाइन ऐप का यूज करने के लिए एक अच्छे नेटवर्क सपोर्ट वाला फोन और रिचार्ज का होना जरूरी है लेकिन परेशानी का सामना तो तब करना पड़ जाता है जब फोन में इंटरनेट स्लो हो या कहें कि सही से चले ही नहीं।

अगर आपके फोन का डेटा भी जल्दी खत्म हो जाता है या इंटरनेट की स्पीड बहुत स्लो हो जाती है तो परेशान होने की बजाए आप फोन की कुछ ट्रिक्स को अपना सकते हैं। आज हम आपको 3 ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं जिसे अपनाने से इंटरनेट की स्पीड बढ़ाई जा सकती है।

---विज्ञापन---

सबसे पहले चेक करें डेटा 4जी है या 5जी?

आजकल हर कोई चीजों को जल्दबाजी में हासिल करना चाहता है। यहां तक कि इंटरनेट के इस्तेमाल को लेकर भी ऐसी ही सोच होती है और हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन चाहते हैं जिसके लिए फोन से लेकर रिचार्ज प्लान भी 5जी डेटा के साथ लेना चाहते हैं। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि 5जी डेटा मोड पर इंटरनेट की स्पीड तो बढ़ती है लेकिन डेटा जल्दी खत्म हो सकता है। इसलिए अगर जरूत न हो तो इसे फोन की सेटिंग्स में जानकर ऑटोमैटिक मोड या 4जी मोड में कर दीजिए। इससे होगा ये कि फोन का इंटरनेट एक सही स्पीड में चलेगा और डेटा भी जल्दी खत्म नहीं हो सकेगा।

डेटा सेवर मोड करें ऑन

डेटा की बचत करने के लिए फोन में एक सबसे अच्छा ऑप्शन डेटा सेवर मोड है। इसको ऑन करके आप बिना जरूरत के इस्तेमाल हो रहे डेटा को सेव कर सकते हैं। डेटा मोड ऑन होने से गैर-जरूरी बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स या एक्टिविटी को रोका जा सकता है।

---विज्ञापन---

ऑटो-अपडेट सेटिंग ऑफ

फोन की सेटिंग्स में ऐप्स के ऑटो अपडेट के ऑप्शन को बंद कर दें। इस फीचर के ऑन होने पर बिना आपकी मर्जी के ऐप्स खुद अपडेट हो जाते हैं और इसके लिए फोन का डेटा यूज कर लेते हैं। ऐसे में इंटरनेट की स्पीड स्लो हो जाती है। इसलिए ऐप्स को अपडेट करने के लिए ऑटो-अपडेट को ऑफ करें और जब जरूरत हो तब वाईफाई की मदद से फोन या ऐप्स अपडेट कर लें।

ये भी पढ़ें- Smartphone Battery Life: 90% लोग करते हैं फोन चार्जिंग की ये 3 गलतियां, बैटरी लाइफ पर पड़ता है बुरा असर!

First published on: May 14, 2025 01:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें