---विज्ञापन---

कहीं आपका Phone भी तो नहीं बनने वाला Bomb? बड़े खतरे को खत्म कर देंगी ये खास टिप्स

Smartphone Tips and Tricks: क्या आप जानते हैं आपका फोन बम बन सकता है अगर उसमें ये संकेत दिख रहे हैं। इसलिए अभी इनके बारे में जरूर जान लें।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 11, 2024 10:57
Share :
Smartphone Tips and Tricks

Smartphone Tips and Tricks: क्या आप जानते हैं कि आपके डिवाइस में मौजूद लिथियम बैटरी फट सकती है? जी हां, यह सच है। इन बैटरियों के फटने से कई बार आग लगने की घटनाएं भी सामने आती हैं, लेकिन आपको बता दें बैटरी फटने से पहले कुछ संकेत मिलते हैं। आज हम आपको ऐसे ही 4 संकेत बताएंगे जो बैटरी फटने से पहले मिलने लगते हैं। अगर आप भी इनमें से किसी को इग्नोर कर रहे हैं तो अभी सावधान हो जाएं! चलिए इनके बारे में जानें…

बैटरी फटने से पहले देती है ये 4 संकेत

  • हीट
    अगर आपका डिवाइस नॉर्मल से ज्यादा गर्म हो रहा है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि बैटरी में कोई समस्या है। फोन नॉर्मल कंडीशन  में 95 डिग्री तक गर्म हो सकता है और छूने पर गर्म महसूस हो सकता है, लेकिन अगर आपका डिवाइस छूने पर बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो यह संकेत है कि बैटरी में कोई समस्या है।
  • बैटरी फूलना
    अगर आपका डिवाइस पहले की तुलना में फूला हुआ लग रहा है, तो यह भी बैटरी में खराबी का संकेत हो सकता है।
  • धुआं निकलना
    अगर आपके डिवाइस से धुआं निकल रहा है, तो यह सबसे खतरनाक संकेत है और आपको तुरंत फोन किसी सुरक्षित जगह पर रख देना चाहिए।
  • अजीब आवाजें
    अगर आपका डिवाइस फुफकारने या बुदबुदाने की आवाज कर रहा है, तो यह भी बैटरी में समस्या होने का संकेत है।

ये भी पढ़ें : iPhone यूजर्स के लिए गुड न्यूज! इस तारीख तक मिल सकते हैं नए AI फीचर्स; सिर्फ इन मॉडल्स को मिलेगा अपडेट

---विज्ञापन---

Smartphone Tips and Tricks

अगर आपको इनमें से कोई भी संकेत दिखाई दे, तो तुरंत करें ये काम  

  • डिवाइस को बंद करें: सबसे पहले, डिवाइस को बंद कर दें ताकि बैटरी और ज्यादा गर्म न हो।
  • बैटरी को हटा दें: अगर संभव हो तो बैटरी को डिवाइस से हटा दें।
  • डिवाइस को सुरक्षित जगह पर रखें: डिवाइस को नॉन फ्लेमेबल सतह पर रखें और इसे पानी से दूर रखें।

बैटरी को फटने से कैसे बचाएं?

  • हमेशा असली और अच्छी क्वालिटी वाली बैटरी का इस्तेमाल करें।
  • ओवरचार्जिंग से बचें और डिवाइस को पूरी रात चार्ज पर न छोड़ें।
  • बैटरी को बहुत ज्यादा गर्म या ठंडे तापमान में न रखें।
  • डिवाइस को पानी में न डालें।
  • डिवाइस को किसी भारी चीज से न दबाएं।

ये भी पढ़ें : Delhi Metro: बिना कैश और स्मार्ट कार्ड यूज किए मेट्रो में होगी एंट्री; जानें DMRC का नया सिस्टम

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Aug 11, 2024 10:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें