---विज्ञापन---

स्मार्टफोन की इन रेडिएशन को न करें इग्नोर, शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान

Smartphone Radiation Bad Effects: हम सभी के लिए स्मार्टफोन एक जरूरत बन चुका है। कई तरह के कामों को फोन के जरिए आसानी से किया जा सकता है। सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से ही नहीं फोन हमारे लिए कई तरह से काम आ सकता है। इसके जरिए आप अपने पर्सनल कामों के अलावा ऑफिशियल कामों […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 29, 2023 13:04
Share :
safe sar value for head and body, What is the safe SAR value for a phone, What is the SAR limit in India, Is 2.0 SAR value safe, how to check sar value, Sar value phone Samsung, Sar value phone list
Smartphone SAR value

Smartphone Radiation Bad Effects: हम सभी के लिए स्मार्टफोन एक जरूरत बन चुका है। कई तरह के कामों को फोन के जरिए आसानी से किया जा सकता है। सिर्फ मनोरंजन के लिहाज से ही नहीं फोन हमारे लिए कई तरह से काम आ सकता है। इसके जरिए आप अपने पर्सनल कामों के अलावा ऑफिशियल कामों को भी कर सकते हैं। जैसे-जैसे स्मार्टफोन से हमारी जरूरत बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे इसका इस्तेमाल भी काफी बढ़ता जा रहा है। ये ही कारण है कि हममें से कई लोगों को 24 घंटे अपने पास फोन रखना पड़ता है, लेकिन इन सब से हमारी सेहत को कितना नुकसान पहुंच सकता है ये क्या आपने कभी सोच है?

अगर नहीं, तो शायद स्मार्टफोन के रेडिएशन के बारे में जानकर आप भी अपनी सेहत को लेकर चिंता करना शुरू कर दें। जी हां, फोन से निकलने वाला रेडिएशन हमारी सेहत को प्रभावित कर सकता है। इसके लिए रेडिएशन की संख्या पर गौर करना जरूरी है। आइए जानते हैं कि कैसे SAR मूल्य का पता किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

SAR क्या है?

SAR का पूरा नाम स्पेसिफिक ऑब्जर्वेशन रेट (Specific Absorption Rate) है, जिसका यूज किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे- फोन, वायरलेस डिवाइस, टैबलेट आदि उत्पन्न इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन के प्रभावों को मापा जा सकता है।

SAR वैल्यू कितना होना चाहिए?

अक्सर लोगों का ये सवाल रहता है कि फोन के लिए SAR वैल्यू कितना होना चाहिए? अगर आप भी ये जानना चाहते हैं तो बता दें कि फोन के लिए निर्धारित SAR लिमिट 1.6W/kg है। अगर इससे कम वैल्यू आती है तो आपके फोन में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हालांकि, ये SAR वैल्यू अधिक होती है तो आपकी सेहत के लिए ये खतरनाक साबित हो सकता है।

---विज्ञापन---

How to Check SAR Value in Mobile Phone

मोबाइल फोन पर SAR वैल्यू चेक करने के लिए आपको एक नंबर डायल करना होगा, जिसके बाद आपको अपने फोन के रेडिएशन का पता लग सकेगा। इसके लिए फोन पर USSD कोड *#07# नंबर को डायल करें। इस तरह से ऑटोमैटिक तौर पर आप उस पेज पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे, जहां SAR के अलावा अन्य जरूरी जानकारी की जांच भी की जा सकती है।

कुछ प्रीमियम फोन में पता नहीं चलती SAR वैल्यू

अगर आपको अपने फोन में USSD कोड *#07# एंटर करने के बाद भी SAR मूल्य की जानकारी नहीं मिल रही है तो आप इसके लिए दूसरा ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। कुछ प्रीमियम फोन में SAR मूल्य का पता कोड एंटर करके नहीं चलता है।

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 29, 2023 12:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें