How to Use Google Map without Internet in Hindi: घर से बाहर निकल चुके हैं लेकिन रास्ता कहा जाता है या जा रहा है इसका आपको कुछ पता नहीं है? सरल भाषा में कहें तो क्या आपके लिए भी कई बार सड़कों को पहचानना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप भी गूगल मैप सहारा लेते है? क्या आपके लिए भी अनजान सड़कों पर रास्ता देखने के लिए गूगल मैप जरूरी है? अगर हां, तो फोन में जब इंटरनेट न हो या आप ऐसे जगह पहुंच जाएं जहां पर आपके फोन से नेटवर्क ही गायब हो जाए तो ऐसी परिस्थिति पर आप क्या करते हैं?
फोन में नेटवर्क या इंटरनेट न होने पर क्या करें?
अगर आपको गूगल मैप्स की ट्रिक (Google Maps Tips and Tricks) के बारे में जानकारी होती को शायद आपको परेशान भी न होना पड़ता। इसलिए आइए गूगल मैप की एक ऐसी ट्रिक के बारे में जानते हैं जिसके जरिए आप बिना इंटरनेट के भी फोन में मैप का इस्तेमाल कर सकेंगे।
Google Map Offline Mode
स्मार्टफोन में इंटरनेट या नेटवर्क न होने पर भी आप मैप का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके लिए आपको ऑफलाइन मोड को अपनाना होगा। फोन में कैसे आप गूगल मैप को ऑफलाइन तरीके के जरिए यूज कर सकते हैं, आइए इसके बारे में आपको बताते हैं।
How to Use Google Map Offline in Mode
गूगल मैप को ऑफलाइन मोड में इस्तेमाल करने के लिए आपका पहले नेटवर्क क्षेत्र और इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी है। हालांकि, बाद में आपके फोन में इंटरनेट या नेटवर्क न हो फिर भी आप मैप चला सकेंगे। ऑफलाइन मोड में मैप इस्तेमाल करने के लिए आपको 5 स्टेप को फॉलो करना होगा।
How to use Navigate Offline with Google Maps in Hindi
- अपने फोन या टैबलेट में गूगल मैप को ओपन करें।
- बस इससे पहले आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए।
- इसके बाद उस जगह को सर्च कर लें जहां आप जाने वाले हैं।
- डेस्टिनेशन प्लेस को एंटर करने के बाद उस लोकेशन का मैप डाउनलोड कर लें।
- उदाहरण के लिए अगर आप पेट्रोल पंप देख रहे हैं तो सर्च करें और फिर डाउनलोड के ऑप्शन पर टैप करें।
- इसके बाद जब इसे आप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके ऑफलाइन मैप को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Smartphone Tips: फोन हो रहा है हैंग?
आप वीडियो के जरिए गूगल मैप को ऑफलाइन मोड में कैसे यूज कर सकते हैं?
ये भी पढ़ें- 200 रुपये से कम के 3 शानदार Recharge Plans