---विज्ञापन---

Smart TV खरीदते वक्त इन 3 पॉइंट्स को न करें इग्नोर, नहीं तो पैसे हो जाएंगे बर्बाद    

Smart TV Buying Guide: क्या आप भी नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं? अगर हां, तो पहले इन तीन पॉइंट्स को जरूर जान लें नहीं तो आपके पैसे बर्बाद हो जाएंगे। सस्ते के चक्कर में बड़ी स्क्रीन वाला टीवी भी आपका सारा मजा खराब कर सकता है। आइए जानें क्यों...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 29, 2024 15:06
Share :
Smart TV Buying Guide

Smart TV Buying Guide: क्या आप भी नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं? तो कुछ बातों का खास ख्याल रखें नहीं तो आपके पैसे बर्बाद हो जाएंगे। जैसे आपको कभी भी सिर्फ बड़ी स्क्रीन को देखकर टीवी नहीं लेना चाहिए। आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमे दावा किया जा रहा है कि सिर्फ 10 हजार में 45 इंच टीवी ले जाओ लेकिन ये टीवी इतने सस्ते कैसे मिल रहे हैं? तो इसके पीछे की वजह टीवी का पैनल या उसका रिजोल्यूशन भी हो सकता है। आज हम आपको ऐसे ही 3 पॉइंट्स बताएंगे जिन्हें आपको टीवी खरीदते समय बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए…

रिजोल्यूशन करें चेक

सबसे पहले इस बात की जांच करें कि जो टीवी आप खरीदने जा रहे हैं उसमे वीडियो क्वॉलिटी के लिए कैसा रिजोल्यूशन मिल रहा है। हो सकता है आपको कोई सस्ते में बड़ी स्क्रीन वाला टीवी चिपका दे लेकिन उसका रिजोल्यूशन काफी कम हो। ऐसे में आपका कंटेंट देखने का मजा भी खराब हो जाएगा। अभी आपको 4K या 8K वीडियो रिजोल्यूशन वाले टीवी ही लेने चाहिए क्योंकि इनमे सबसे बेहतर एक्सपीरियंस मिलता है।

ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!

कैसा है स्क्रीन टाइप?

टीवी खरीदने से पहले उसका स्क्रीन टाइप जरूर चेक कर लें। टीवी में किस टाइप का डिस्प्ले इस्तेमाल किया जा रहा है इसकी अच्छे से जांच करें। बाजार में आजकल LCD, LED, QLED और Amoled डिस्प्ले वाले स्मार्ट टीवी मौजूद हैं। इसमें एमोलेड, क्यूएलईडी डिस्प्ले टाइप वाले टीवी को सबसे बेस्ट डिस्प्ले वाला टीवी माना जाता है क्योंकि इन स्क्रीन टाइम में बेहतरीन कलर्स और शानदार व्यूइंग एंगल देखने को मिलते हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम भी करें चेक

ऑफलाइन मार्केट में तो स्मार्ट टीवी के नाम पर कई तरह के स्कैम भी चल रहे हैं। टीवी में ऐसे-ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल रहे हैं जो बिल्कुल भी ऑप्टिमाइज नहीं हैं। मौजूदा वक्त में स्मार्ट टीवी Android, वेबओएस, LG WebOS में आते हैं। इसलिए जब भी टीवी खरीदें तो पहले इसका ऑपरेटिंग सिस्टम भी अच्छे से चेक कर लें। अगर आपको OS में लैग देखने को मिल रहा है तो गलती से भी ऐसे टीवी को न खरीदें।

First published on: Apr 29, 2024 03:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें