---विज्ञापन---

Second Hand Original or Fake check: पुराना फोन चोरी हुआ हो या सेकेंड हैंड लेना हो, इन बातों का रखें ध्यान

Second Hand Original or Fake How to check: सेकेंड हैंड फोन खरीदने से पहले इस बात की जरूर पुष्टि कर लें कि कहीं यह फोन चोरी का तो नहीं है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Oct 24, 2023 11:43
Share :
Second Hand Original or Fake How to check

Second Hand Original or Fake How to check: अगर आप एक पुराना और सेकेंड हैंड मोबाइसल फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको कई बातों का ध्यान रखना होगा। थोड़ी सी भी गलती की तो आपको पुलिस के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं। मार्केट में कई ऐसे ठग हैं जो दूसरों के मोबाइल चुराकर अन्य व्यक्तियों के साथ कम कीमत की लालच देकर सेल कर देते हैं। ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि पुराने फोन खरीदने से पहले बिलकुल सतर्क होना चाहिए। यहां हम आपको एक ऐसे टेक्निक के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप पुराने फोन की डिटेल निकाल सकते हैं और पता लगा सकते हैं कि डिवाइस चोरी का है या नहीं।

सबसे पहली बात किसी भी मोबाइल फोन की IMEI नंबर होना बेहद ही जरूरी है। इस IMEI नंबर की मदद से ही उस फोन के बारे में पता लगा सकते हैं, जिसे आप खरीदना चाहते हैं। IMEI नंबर वैध या नहीं इसकी जांच करने के लिए आप CEIR की आधिकारिक वेबसाइट – https://www.ceir.gov.in/Home/index.jsp पर जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

IMEI नंबर सही है या नकली? (Second Hand Original or Fake How to check)

आईएमईआई नंबर की जांच करने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन की साइट https://ceir.gov.in/Device/CeirImeiVerification.jsp पर जाएं।

इसके बाद मोबाइल नंबर, ओटीपी के साथ लॉगिन करें।

---विज्ञापन---

लॉगिन करने के बाद फोन का आईएमईआई नंबर दर्ज करें और चेक करें।

अगर आपके फोन का आईएमईआई नंबर ब्लॉक आता है तो इसका मतलब यह है कि आपका फोन चोरी का है।

यह भी पढ़ेंः शाओमी के स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट, एक तो 40 हजार डिस्काउंट के साथ उपलब्ध

चोरी हुए फोन की IMEI नंबर ब्लॉक कैसे करें? (How to Block IMEI Number)

अगर आपका मोबाइल फोन चोरी हो गया है तो आप अपने फोन के IMEI नंबर ब्लॉक करा सकते हैं। IMEI नंबर ब्लॉक करने के लिए आपको CEIR वेबसाइट पर अनुरोध सबमिट करना होगा। अनुरोध सबमिट करने के लिए, आपको एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और उसमें पुलिस शिकायत की एक कॉपी अटैच करनी होगी।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Oct 24, 2023 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें