---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung फैंस के लिए झटका! Galaxy S26 Ultra के लॉन्च को लेकर बड़ा खुलासा

Samsung Galaxy S26 Ultra की लॉन्च डेट को लेकर नई जानकारी सामने आई है. जिसकी वजह से इसके लॉन्च की पूरी टाइमलाइन बदल कई है. नई लीक रिपोर्ट में इसके नए लॉन्च टाइम का दावा किया जा रहा है. जानते हैं क्या कहती है नई रिपोर्ट.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 22, 2025 11:11
Samsung Galaxy S26 Ultra
Samsung Galaxy S26 Ultra का लॉन्च टला. (प्रतीकात्मक फोटो)

Samsung Galaxy S26 Ultra Launch Date: Samsung के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S26 Ultra का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए नई जानकारी सामने आई है. पहले माना जा रहा था कि कंपनी इस सीरीज को जनवरी में लॉन्च करेगी, लेकिन अब एक नए लीक ने लॉन्च टाइमलाइन को लेकर तस्वीर थोड़ी बदल दी है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S26 Ultra समेत पूरी Galaxy S26 सीरीज की एंट्री अब फरवरी में हो सकती है.

लॉन्च डेट को लेकर क्यों बढ़ा कन्फ्यूजन

---विज्ञापन---

Galaxy S26 Edge को लेकर चल रही रद्द होने की खबरों के बाद यह साफ नहीं था कि इसका असर पूरी Galaxy S26 सीरीज के लॉन्च पर पड़ेगा या नहीं. कुछ समय तक ऐसा लगा कि Samsung जनवरी में ही अपने तय शेड्यूल पर टिकेगा, लेकिन अब नई लीक से इशारा मिल रहा है कि कंपनी ने अपनी योजना में बदलाव किया है.

फरवरी में होगा Galaxy Unpacked इवेंट

---विज्ञापन---

जाने-माने टिप्स्टर Ice Universe ने X पर पोस्ट कर दावा किया है कि Samsung Galaxy S26 सीरीज को फरवरी में Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. उनके मुताबिक, लॉन्च के बाद फोन की बिक्री मार्च महीने से शुरू होगी. Ice Universe का ट्रैक रिकॉर्ड काफी भरोसेमंद माना जाता है और वह पहले भी कह चुके हैं कि इस सीरीज का लॉन्च पोस्टपोन किया गया है.

जनवरी लॉन्च वाली रिपोर्ट से अलग है नया दावा

फोर्ब्स के मुताबिक इससे पहले नवंबर में कोरियन बिजनेस और फाइनेंस वेबसाइट ChosunBiz ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Samsung जनवरी के आखिर में ही Galaxy S26 सीरीज का ऐलान करेगा. अगर ऐसा होता, तो फोन फरवरी में बिक्री के लिए उपलब्ध होते, ठीक वैसे ही जैसे Galaxy S25 सीरीज के साथ हुआ था.

अब कब लॉन्च हो सकता है Galaxy S26 Ultra

फिलहाल किसी भी लीक में Galaxy S26 Ultra की सटीक लॉन्च तारीख सामने नहीं आई है. हालांकि, फरवरी में लॉन्च होना Samsung के लिए कोई नई बात नहीं है. कंपनी पहले भी कई बार इसी महीने में अपने फ्लैगशिप फोन उतार चुकी है.

Samsung का पुराना लॉन्च ट्रेंड क्या कहता है

Galaxy S23 और Galaxy S22 को फरवरी 2023 और फरवरी 2022 में लॉन्च किया गया था. वहीं, Galaxy S20 को फरवरी 2020 में पेश किया गया और इसकी बिक्री मार्च में शुरू हुई थी. Galaxy S10 के साथ भी यही पैटर्न देखने को मिला था. ऐसे में Galaxy S26 Ultra का फरवरी में लॉन्च और मार्च में बिक्री शुरू होना पूरी तरह संभव माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Instagram का बड़ा अपडेट! Reels और पोस्ट में 5 से ज्यादा हैशटैग होगा नुकसान, जानें नया नियम

First published on: Dec 22, 2025 11:08 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.