---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung Galaxy S25 FE 5G: डिजाइन से लेकर परफॉरमेंस के मामले कितना दमदार ? जानिए

Samsung के नए गैलेक्सी S25 FE 5G डिजाइन के मामले में एक सिंपल और प्रीमियम दिखने वाला फ़ोन है। यह थोड़ा स्लिम भी है। क्या यह वाकई एक दमदार स्मार्टफोन है ? आइये जानते हैं...

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bani Kalra Updated: Sep 27, 2025 01:39

Samsung Galaxy S25 FE 5G: सैमसंग की तरफ से यूजर्स के लिए लगातार शानदार स्मार्टफोन बाजार में पेश किये जा रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने नए Galaxy S25 FE 5G को पेश किया है। यह फोन भी फ्लैगशिप सेगमेंट उतारा गया है जिसका दाम भी किफायती है। इस फोन की कीमत 59,999 रुपये से शुरू होती है। नए और एडवांस Andorid 16 OS पर लॉन्च हुए इस फोन में कितना दम है? और क्या यह वाकई डिजाइन और फीचर्स से ग्राहकों को लुभा सकता है ? आइये जानते हैं इस लेख में…

डिजाइन और डिस्प्ले

---विज्ञापन---

सैमसंग के नए गैलेक्सी S25 FE 5G डिजाइन के मामले में एक सिंपल और प्रीमियम दिखने वाला फ़ोन है। यह थोड़ा स्लिम भी है।  इसके रियर में LED फ़्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। इसके टॉप में माइक्रोफोन, नीचे की तरफ एक स्पीकर, Type-C, सिम ट्रे, और एक माइक्रोफोन दिया है। लेफ्ट साइड में वॉल्यूम की और पावर बटन दिया है। यह स्मार्टफोन Armor Aluminum फ्रेम पर बना है और IP68 सर्टिफाइड है। यानी इसमे मजबूती के साथ ही वॉटरप्रूफिंग और डस्टप्रूफिंग भी दी गई है। ओवरआल डिजाइन के मामले में नया गैलेक्सी S25 FE 5G वाकई इम्प्रेस करता है। इस फोन का वजन 190 ग्राम है।

डिजाइन के मामले में यह जितना खूबसूरत है, उतना ही लाजवाब इसका डिस्प्ले भी है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का FHD+डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले बेहद रिच है। तेज धूप में डिस्प्ले को आसानी से रीड किया जा सकता है और कोई दिक्कत नहीं होती। गेम्स खेलना, फोटो देखना और वीडियो में काफी मज़ा आने वाला है। इस सैमसंग फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

---विज्ञापन---

कैमरा

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए नए गैलेक्सी S25 FE 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसके रियर में इस फोन में 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 50MP का वाइड एंगल कैमरा और 8MP का 3X ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफ़ोटो कैमरा सेटअप दिया है । इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के​ लिए 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। इस फोन से 8K वीडियो काफी अच्छी क्वालिटी से शूट किये जा सकते हैं। जबकि फ्रंट कैमरे से 4K वीडियो शूट किये जा सकते हैं।   फोटो और वीडियो शूट करते समय डिटेल्स काफी अच्छी रहती हैं। अगर आप कंटेंट क्रिएटर्स हैं तो यह फोन आपको यह फोन आपको पसंद आएगा।

प्रोसेसर और परफॉरमेंस

Samsung Galaxy S25 FE 5G में Exynos 2400 चिपसेट दिया है। जो 1.95GHz से लेकर 3.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस सैमसंग फोन को 8GB रैम पर लाया गया है जिसे 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में मिलेगा। पावर के लिए इस फोन में 4,900mAh का बैटरी पैक दिया है जो 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। टेस्टिंग के के दौरान यह फोन स्मूथ रहा और हैवी यूज़ पर स्लो नही हुआ। हैवी परफॉर्मेंस और गेमिंग के दौरान यह फोन आपको निराश होने का मौका नहीं देगा।

फुल चार्ज पर यह फोन एक दिन आराम से चल जाता है। बैटरी बैकअप अच्छा है। कंपनी का दावा है कि यह 30 मिनट में ही मोबाइल को 65% तक चार्ज कर सकती है। Galaxy S25 FE फास्ट वायरलेस चार्जिंग और वायरलेस पावरशेयर तकनीक भी सपोर्ट करता है। यह फोन Android 16 और One UI 8 के साथ मिलकर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.4 का विकल्प भी मिलेगा।

Samsung Galaxy S25 FE 5G: निष्कर्ष

नया Galaxy S25 FE 5G डिजाइन में प्रीमियम है और परफॉरमेंस के मामले में भी दमदार है। डेली यूज के अलावा फोटो और वीडियो के मामले में यह फोन निराश नहीं करता है। आप इस फोन को खरीद सकते हैं यह वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है।

First published on: Jul 31, 2025 12:44 PM

संबंधित खबरें