---विज्ञापन---

Samsung Galaxy S24 Ultra: दुनिया का पहला AI फ़ोन, जानिए कितना है दमदार

नया Samsung Galaxy S24 Ultra दुनिया का पहला AI फोन है, साथ ही यह सबसे पावरफुल कैमरा फोन भी है। तो चलिए जानते हैं क्या यह वाकई एक दमदार और बेहतरीन स्मार्टफोन है ? और क्या आपको इसे खरीदना चाहिए ?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Apr 25, 2024 23:41
Share :

Samsung Galaxy S24 Ultra: सैमसंग की एस-सीरीज का इंतजार हर साल पूरी दुनिया करती है। इस साल आई सैमसंग की एस 24  सीरीज को लेकर भी मार्केट में काफी हलचल देखने को मिली थी। इस सीरीज में कंपनी ने Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra को पेश किया। इस सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra को रिव्यू करने का मौका हमें मिला। यह दुनिया का पहला AI फोन है। तो चलिए जानते हैं क्या यह वाकई एक दमदार और बेहतरीन स्मार्टफोन है ? और क्या आपको इसे खरीदना चाहिए ? साथ ही जानते हैं इसके AI फीचर के बारे में…

प्रीमियम डिजाइन 

नए Galaxy S24 Ultra के डिजाइन में बहुत ज्यादा नयापन नहीं है। फोन का डिजाइन पुराने मॉडल Galaxy S22 Ultra और Galaxy S23 Ultra के समान ही है। लेकिन जो बड़ा बदलाव है वो है इसकी बनावट में। इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी सॉलिड है। इस बार फोन में टाइटेनियम बॉडी का उपयोग किया गया है। जबकि पहले कंपनी ग्लास का उपयोग करती थी।

---विज्ञापन---

टाइटेनियम बॉडी की वजह से फोन का शानदार नज़र आता है। हालांकि टाइटेनियम हल्का मेटल है, जिसे काफी मजबूत माना जाता है। हमें लगा टाइटेनियम बॉडी की वजह से इसका वजन कम होगा लेकिन ऐसा कुछ खास नज़र नहीं आया। इस फोन का वजन 232 ग्राम है। लेकिन यह फोन थोड़ा स्लिम जरूर नजर आता है और इसमें अच्छी ग्रिप भी आपको मिलती है।

फ़ोन के टॉप पर दो नॉइस कैंसिलेशन माइक मिलते हैं, जानकी नीचे की तरफ S-Pen , स्पीकर, USB Type-C पोर्ट, माइक और सिम स्लॉट मिलता है। इसके लेफ्ट साइड में कोई बटन नहीं है जबकि राईट साइड में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन मिलता है। खास बात ये है कि फोन में हर पैनल में आपको एंटीना बैंड देखने को मिलता है।

---विज्ञापन---

फोन के बैक में कैमरा सेटअप दिया है  कैमरे के सर्किल में आपको क्रोम फिनिश देखने को मिलती है। डिजाइन के मामले में ये फोन बेहतरीन है और यह वाकई आकर्षित करता है।

बेहतरीन डिस्प्ले

नए Galaxy S24 Ultra  में 6.8 इंच का 1440 x 3120 पिक्सल रिजॉल्यूशन (4K) डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ AMOLED 2X स्क्रीन पैनल का उपयोग किया गया है। फोन में 120 हर्ट्ज का अडैप्टिव स्क्रीन रिफ्रेश रेट सपोर्ट है साथ ही 2600 निट्स पीक ब्राइटनेस का उपयोग किया गया है यानी इस बार डिस्प्ले और भी बेहतर हो गया है।

खास बात ये है कि कंपनी ने इस बार एंटी रिफ्लेक्टिव डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है जोकि वाकई बेहतर है, दावा किया गया है कि यह 75% तक रिफ्लेक्शन को कम कर देता है, और यह वाकई सच भी है, क्योंकि इस्तेमाल के दौरान हमें यह महसूस भी किया है। इस बार डिस्प्ले फ्लैट है जबकि पहले तक एस सीरीज के सभी अल्ट्रा मॉडल कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किये जाते थे।

तेज धूप में इस फोन को आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता फोन में HDR के साथ HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है। यह बेस्ट डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। इस पर वीडियो देखना हो या फोटो आपको इसमें व्यू एक्सपीरियंस काफी बेहतर मिलता है।

कैमरा, 100x ज़ूम के साथ 

नए Galaxy S24 Ultra में भी इस बारे काफी पावरफुल कैमरा सेटअप दिया है।  इसका मेन कैमरा 200MP का है, जो f/1.7 अपर्चर के साथ आता है जो वाइड एंगल सपोर्ट करता यह कैमरा 85 डिग्री फिल्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। वहीं दूसरा 12 MP का है, जो Ultra-Wide Angle लेंस है। इमसें 120 डिग्री तक का वाइड एंगल सपोर्ट दिया गया है।

इसके अलावा, तीसरा कैमरा 50MP का है, जो पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है और यह f/3.4 अपर्चर के साथ आता है। आपको बता दें कि इस कैमरे के साथ 5X का ऑप्टिकल जूम सपोर्ट मिलता है। फोन का चौथा सेंसर 10 MP का ही है और यह भी टेलीफोटो लेंस है। इस लेंस के साथ आपको Dual Pixel PDAF, OIS के साथ 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। इमें LED फ़्लैश लाइट दी गई है।

अब आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि फोन कैमरे के मामले में कितना पावरफुल है। फोटोग्राफी करनी हो या वीडियो शूट करना हो, इस फोन से बेहतर कैमरा सेटअप आपको किसी और फोन में देखने को मिलेगा ही नहीं। फोन में 8K वीडियो रिकॉर्ड सपोर्ट है लेकिन सिर्फ 30 फ्रेम प्रति सेकेंड (FPS) तक ही रिकॉर्ड कर पाएंगे जबकि HD मोड पर 30FPS का सपोर्ट है लेकिन FHD और UHD मोड पर आपको 30 FPS और 60 FPS का सपोर्ट मिलता है।

इस फोन में  तीन लेंस के साथ स्टेबलाइजेशन दिया गया है जिसकी वजह से आपको बढ़िया फोटोग्राफी करने को मिलती है, साथ ही इसका पोर्ट्रेट मोड मजेदार है। बेकग्रैंड को आप फोटो लेने से पहले और बाद में भी एडजस्ट कर सकते हैं।

इसका 40MP फ्रंट कैमरा सच में शानदार है, इसमें पोर्ट्रेट और वाइड एंगल की सुविधा आपको मिलती है। आप वीडियो कंटेंट बनाना पसंद करते हैं या फिर आप  क्रिएटर हैं तो इससे बेस्ट कैमरा फोन आपको नहीं मिलेगा।

पहला AI फ़ोन

दुनिया का पहला AI फोन है नया Galaxy S24 Ultra, इसमें कुछ मजेद्सार  AI फीचर्स दिए गए हैं, आपको लाइव ट्रांसलेशन जैसा फीचर मिल जाता है और रियल टाइम ट्रांसलेशन कर देता है। वहीं इसमें आपको चैट असिस्टेंट भी मिल जाता है, जो लाइट चैट के दौरान स्पेलिंग और ग्रामर ठीक करने का काम करता है।

वीडियो के लिए भी फोन का AI काम करता है। अगर होम स्क्रीन को थोड़ा लंबे समय तक प्रेस करें तो स्क्रीन की कलर बदल जाती है और आप सर्कल बना कर किसी चीज को सर्च कर सकते हैं। यह सर्च फीचर गूगल पावर्ड है। हमारे हिसाब से इसके AI फीचर को थोड़ा और बेहतर करने की जरूरत है।

परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ

इस फोन में परफॉरमेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 चिपसेट दिया है और इसकी मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 3.39 GHz की है, जो कोर्टेक्स X4 आर्किटेक्चर पर आधारित है। फिलहाल यह सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है। इस फोन को हमनें काफी अच्छे से टेस्ट किया है। फोन में आपको 12GB की LPDDR5 रैम मिल जाती। स्टोरेज के लिए यह फोन UFS 4.0 तकनीक सपोर्ट करता है।

डेली यूज़से लेकर मल्टीटास्किंग के मामले में इस फोन अभी तक बिलकुल भी निराश होने का मौका नहीं दिया। यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम और कंपनी के कस्टम स्किन, ONE UI 6.1 पर बेस्ड है। कंपनी ने इस फ़ोन में 7 साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट का भरोसा दिया है। इस फोन में दिया गया S-Pen फीचर इसे अलग बनाता है। अब यह पेन पहले से और भी बेहतर हो गया है और बिल्कुल रियल पेन जैसा एहसास कराता है।

इसकी मदद से क्रिएट नोट, व्यू नोट, स्मार्ट सलेक्ट और स्क्रीन राइट जैसे कई फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जोकि 45W तक की फास्ट चार्जिंग जो सपोर्ट करती है। इसमें वायरलैस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। एक दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप आराम से मिल जाता है।

Samsung Galaxy S24 Ultra को कंपनी ने तीन मैमोरी ऑप्शन में पेश किया गया है 256 जीबी, 512 जीबी और 1 टीबी, जिनकी कीमत 1,29,999 रुपये, 1,39,999 और 1,59,999 रुपये है। कुल मिलाकर नया Samsung Galaxy S24 Ultra एक बेहतरीन स्मार्टफोन है।

Review By: Bani Kalra

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 25, 2024 11:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें