---विज्ञापन---

Samsung Galaxy Ring: सेहत का ख्याल रखेगी ये अंगूठी, एक क्लिक पर तैयार कर देगी हेल्थ रिपोर्ट; जानें कीमत से लेकर सबकुछ

Samsung Galaxy Ring Launch Price in India: आपकी सेहत का ख्याल रखने के लिए सैमसंग की ओर से एक स्मार्ट रिंग को पेश कर दिया गया है, आइए जानते हैं कि कैसे स्मार्ट रिंग से आप अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं और इसकी कीमत कितनी है?

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 11, 2024 10:56
Share :
Samsung Galaxy Ring launch price in India
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्ट रिंग

Samsung Galaxy Ring Launch Price in India: टेक्नोलॉजी की दुनिया में पिछले कुछ सालों में बदलाव इस कदर देखने को मिला है कि लोगों के हाथों में अब ट्रेडिशनल वॉच की जगह स्मार्ट वॉच हुआ करती हैं। वीयरेबल सेगमेंट में स्मार्ट वॉच का क्रेज बढ़ता ही चला जा रहा है। देखा जा सकता है कि छोटे बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े तक स्मार्टवॉच या फिटनेस वॉच को अपना रहे हैं। हालांकि, वीयरेबल सेगमेंट सिर्फ स्मार्टवॉच तक ही सीमित नहीं रहा है। इस सेगमेंट में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की रिंग ने भी अपनी जगह बना ली है। यूजर्स का स्मार्ट रिंग को झुकाव देखते हुए दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने भी एक रिंग लॉन्च कर दी है।

जी हां, सैमसंग की ओर से अपने अनपैक्ड 2024 इवेंट (Samsung Unpacked 2024 Event) में स्मार्ट रिंग को पेश कर दिया है। इस इवेंट में सिर्फ रिंग ही नहीं कंपनी की ओर से वॉच, स्मार्टफोन, बड्स, समेत अन्य डिवाइस को भी उतारा गया है। बात करें रिंग की तो इस वॉच को आपकी सेहत का ख्याल रखने के मकसद से पेश किया गया है। आइए सैमसंग गैलेक्सी रिंग के बारे में विस्तार से जानते हैं कि कैसे ये रिंग आपकी सेहत का ख्याल रखने के साथ आपको फिट रखने में मददगार हो सकती है?

---विज्ञापन---

Galaxy Ring Price and Availability in India

सैमसंग गैलेक्सी रिंग को अनपैक्ड 2024 इवेंट के दौरान पेश किया गया है। इसकी कीमत 399 डॉलर यानी करीब 34 हजार रुपये है। बात करें उपलब्धता कि तो प्री-ऑर्डर के लिए ये डिवाइस चुनिंदा बाजारों में 10 जुलाई 2024 से उपलब्ध होगा। जबकि, खरीदने के लिए 24 जुलाई 2024 से स्मार्ट रिंग को उपलब्ध किया जाएगा। गैलेक्सी रिंग के टाइटेनियम ब्लैक, टाइटेनियम सिल्वर और टाइटेनियम गोल्ड कलर जैसे 3 कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 666 रुपये में 150 दिनों तक खूब करें बात, दिनभर चलाएं इंटरनेट

---विज्ञापन---

Samsung Galaxy Ring Specifications

सैमसंग गैलेक्सी रिंग की खासियत की अगर बात करें तो इसे खासतौर पर आपकी सेहत का ख्याल रखने के लिहाज से डिजाइन किया गया है। आप इस रिंग को सैमसंग के हेल्थ ऐप (Samsung Health App) से जोड़कर अपनी सेहत का ध्यान रख सकते हैं। दिल की धड़कन चेक करनी हो, सोने की आदत को मॉनिटर करना हो या फिर बीपी आदि चेक करना हो तो इस रिंग से देखा जा सकता है। टाइटेनियम से बनी ये रिंग पानी में भी सही रहेगी और इसमें किसी तरह की कोई खराबी नहीं आ सकेगी। 2.3-3.0 ग्राम की इस स्मार्ट रिंग में बॉडी टेंपरेचर सेंसर है। इसे एक बार फुल चार्ज करके आप 7 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Samsung Galaxy Smart Ring Features

वहीं, अगर इस स्मार्ट रिंग के अन्य फीचर्स पर गौर करें तो आपकी हेल्थ रिपोर्ट को तैयार करने के लिए भी इस रिंग में AI टेक्नोलॉजी उपलब्ध है। आप शारीरिक और मानसिक तौर पर कितने स्वस्थ हैं और कितने नहीं? इसका पता भी रिंग से तैयार हुई हेल्थ रिपोर्ट से पता चल सकेगा। आपके द्वारा दिनभर की जाने वाली एक्टिविटी के हिसाब से रिंग तय करती है कि आप कितने फिट हैं।

बात करें अन्य फीचर्स की तो सैमसंग की इस स्मार्ट रिंग में आपको कॉल रिसीव करने या कट करने से लेकर अलार्म को बंद करने जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। अगर रिंग कहीं खो भी जाए तो आप फाइंड माय रिंग जैसे फीचर से इसे ढूंढ सकेंगे। इतना ही नहीं, रिंग के जरिए आप अपने सैमसंग गैलेक्सी फोन को भी कंट्रोल कर सकेंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मार्केट में पहले से भी अन्य कंपनियों की स्मार्ट रिंग उपलब्ध हैं जो 5000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ हैं। हालांकि, फीचर्स और डिजाइन के साथ अधिक कीमत की स्मार्ट रिंग भी मार्केट में उपलब्ध हैं।

ये भी पढ़ें- Instagram पर भी चल रहा है स्कैम! एक महिला ने गवा दिए 74 लाख रुपये; जानिए कैसे?

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Jul 11, 2024 10:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें