---विज्ञापन---

6000mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy M34 5G लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy M34 5G Launch Price in India: भारतीय बाजार में सैमसंग का नया स्मार्टफोन एम सीरीज के तहत लॉन्च हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी को 6000mAh बैटरी के साथ के साथ भारत में पेश कर दिया गया है। मिड रेंज के तहत सैमसंग गैलेक्सी एम34 को लाया गया है। आइए इसकी कीमत, […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 7, 2023 15:48
Share :
samsung m34 5g price in india, samsung m34 5g release date, samsung m34 5g specifications, samsung m34 release date, samsung m34 5g gsmarena, samsung m34 launch date in india, samsung m34 specification, samsung galaxy m34

Samsung Galaxy M34 5G Launch Price in India: भारतीय बाजार में सैमसंग का नया स्मार्टफोन एम सीरीज के तहत लॉन्च हो गया है। सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी को 6000mAh बैटरी के साथ के साथ भारत में पेश कर दिया गया है। मिड रेंज के तहत सैमसंग गैलेक्सी एम34 को लाया गया है। आइए इसकी कीमत, सेल डेट और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy M34 5G Price

भारत में सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। जबकि, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है।

Samsung Galaxy M34 5G Availability & Sale Date

सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी को 20 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया गया है। फोन को तीन कलर ऑप्शन्स- मिडनाइट ब्लू, प्रिज्म सिल्वर और वॉटरफॉल ब्लू में उपलब्ध किया गया है। अमेजन इंडिया के अलावा सैमसंग के स्टोर्स पर गैलेक्सी एम34 5जी खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसकी बिक्री 15 जुलाई से अमेजन पर शुरू होगी।

Samsung Galaxy M34 5G Specifications

सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 5nm प्रोसेस पर तैयार हुआ Exynos 1280 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कंपनी का दावा है कि ये फोन 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट के साथ होगा। इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर, टाईप-सी पोर्ट और जीपीएस जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है।

Samsung Galaxy M34 5G Camera

सैमसंग गैलेक्सी एम34 5जी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के  साथ 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है। जबकि, अन्य दो कैमरे 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। साथ में कई कैमरा फीचर्स भी दिए गए हैं।

First published on: Jul 07, 2023 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें