---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung के दो धाकड़ फोन जल्द मार्केट में लेंगे एंट्री; दमदार प्रोसेसर के साथ कई खास फीचर्स

Samsung Galaxy M Series Launch: Samsung की M सीरीज में दो नए डिवाइस जोड़े जा रहे हैं। इन नए मॉडल्स के आने से यह सेगमेंट और भी मजबूत हो सकता है। हालांकि अभी इनकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। ऐसे में कंपनी जल्द ही भारत में Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G को लॉन्च करने वाली है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 24, 2025 16:12

Samsung Galaxy M Series Launch: जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी Samsung ने अपने कस्टमर्स को खुशखबरी देते हुए अपनी M सीरीज के दो मॉडल्स को लाने की तैयारी कर ली है। Samsung भारत में अपनी M सीरीज का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन Galaxy M16 5G और Galaxy M06 5G लॉन्च करने वाली है। हाल ही में Samsung ने अपने X (पहले Twitter) अकाउंट पर इन स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारियां दी हैं। हालांकि, कंपनी ने लॉन्च की सही तारीख अभी शेयर नहीं की है, लेकिन Amazon पर इन फोन्स के लिए एक प्रमोशनल बैनर देखा गया है, जिससे पता चलता है कि ये डिवाइसेस जल्द ही उपलब्ध होंगी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Samsung Galaxy M सीरीज

Samsung ने हाल ही में अपनी अपकमिंग M सीरीज स्मार्टफोन्स की कुछ झलकियां दिखाई हैं, जिससे डिवाइस के डिजाइन और कैमरा सेटअप का अंदाजा लगाया जा सकता है। M16 फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखेगा, जो वर्टिकल पिल-शेप मॉड्यूल में होंगे। इसके साथ ही कैमरा सेटअप में दो बड़े सेंसर और एक छोटा सेंसर होगा, जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी दिया जाएगा। यह डिजाइन पहले लीक हुई तस्वीरों से काफी मेल खाता है।

---विज्ञापन---

 

Galaxy M06 5G में भी पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल होगा, लेकिन इसमें केवल दो कैमरा सेंसर दिए जाएंगे। कैमरा सेटअप फोन के पीछे ऊपरी बाईं ओर होगा, जिसमें एलईडी फ्लैश भी शामिल होगा। Galaxy M06 5G को हाल ही में Geekbench लिस्टिंग में देखा गया था, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने आए थे।

 

Galaxy M06 5G के स्पेसिफिकेशन्स

इस डिवाइस में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर होने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही इसमें 8GB रैम की सुविधा मिलेगी। इस डिवाइस में Android 14 आधारित One UI 6 होने की बात कही जा रही है। अपकमिंग डिवाइस मिड-रेंज सेगमेंट में एक दमदार ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें – धड़ाम से गिरी OnePlus 12R की कीमत; मिल जाएगा 27,000 रुपये से ज्यादा का एक्सचेंज बोनस

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 24, 2025 04:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें