---विज्ञापन---

Samsung vs Realme vs Redmi:10000 की कीमत में कौन सा फोन है बेस्ट?

Smartphone Under 10K: Samsung Galaxy F06, Realme C63 और Redmi A4 5G तीनों ही 10,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन हैं। आइए जानते हैं कि इनमें से कौन सा फोन बेहतर है।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 13, 2025 15:24
Share :

Samsung Galaxy F06 vs Realme C63 vs Redmi A4 5G: Samsung ने हाल ही में अपने कस्टमर्स के लिए अपना लेटेस्ट बजट फोन लॉन्च किया है। इस फोन को 10,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस फोन में कंपनी ने कई खास फीचर्स दिए हैं। ऐसे में इसकी सीधी टक्कर इस बजट के दूसरे फोन से की जा रही है। इस लिस्ट में Realme C63 और Redmi A4 5G शामिल हैं। इन डिवाइस की शुरुआती कीमत भी 10,000 रुपये से कम है। यहां हम इन तीनों फोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत की तुलना करेंगे और समझेंगे कि कौन सा फोन इस प्राइस रेंज में बेस्ट है।

डिजाइन और डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो Redmi A4 5G का 120Hz रिफ्रेश रेट और FHD+ डिस्प्ले इसे बाकी दोनों डिवाइस से बेहतर बनाता है, क्योंकि Realme C63 और Samsung F06 में HD+ डिस्प्ले है।

---विज्ञापन---
मॉडल डिस्प्ले साइज रिफ्रेश रेट रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले टाइप
Realme C63 6.74 इंच 90Hz HD+ (1600×720) IPS LCD
Samsung F06 6.5 इंच 90Hz HD+ (1600×720) PLS LCD
Redmi A4 5G 6.6 इंच 120Hz Full HD+ (2400×1080) IPS LCD

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

वहीं अगर प्रोसेसर की बात करें तो भी Redmi A4 5G का Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर तीनों डिवाइस में सबसे बेहतर है। वहीं Realme C63 का Unisoc T612 भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है, लेकिन Samsung F06 का Helio G35 इन दोनों की तुलना में कमजोर है।

मॉडल प्रोसेसर रैम और स्टोरेज ऑपरेटिंग सिस्टम
Realme C63 Unisoc T612 4GB/64GB, 6GB/128GB Realme UI 4.0 (Android 14)
Samsung F06 MediaTek Helio G35 4GB/64GB One UI Core (Android 14)
Redmi A4 5G Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 6GB/128GB MIUI 14 (Android 14)

कैमरा परफॉर्मेंस

कैमरा क्वालिटी के मामले में Realme C63 और Redmi A4 5G बेहतर हैं क्योंकि इनमें 50MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं Samsung F06 में 13MP प्राइमरी कैमरा मिलता है।

---विज्ञापन---
मॉडल रियर कैमरा फ्रंट कैमरा
Realme C63 50MP + AI Lens 8MP
Samsung F06 13MP + 2MP 5MP
Redmi A4 5G 50MP + 2MP 8MP

बैटरी और चार्जिंग

बैटरी और चार्जिंग के मामले में Realme C63 ने बाजी मारी है, क्योंकि इस डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, जबकि Samsung F06 और Redmi A4 5G की चार्जिंग स्पीड कम है।

मॉडल बैटरी चार्जिंग स्पीड चार्जिंग टाइप
Realme C63 5000mAh 45W फास्ट चार्जिंग USB Type-C
Samsung F06 5000mAh 25W फास्ट चार्जिंग USB Type-C
Redmi A4 5G 5000mAh 18W फास्ट चार्जिंग USB Type-C

कीमत और वेरिएंट्स

कीमत के मामले में Samsung F06 Redmi A4 5G और Realme C63 से लगभग समान कीमत में आता है।

मॉडल बेस वेरिएंट (4GB/64GB) हाई वेरिएंट (6GB/128GB)
Realme C63 ₹9,999 ₹12,999
Samsung F06 ₹9,999 ₹11,999
Redmi A4 5G ₹9,450 ₹13,499

कौन सा स्मार्टफोन बेस्ट रहेगा?

अगर आपको बेहतर डिस्प्ले और प्रोसेसर वाला फोन चाहिए तो आप Redmi A4 5G को चुन सकते हैं। वहीं अगर आपको फास्ट चार्जिंग और बैलेंस्ड फीचर्स चाहिए तो Realme C63 एक अच्छा ऑप्शन होगा, लेकिन अगर कम बजट में एक टिकाऊ फोन चाहते हैं तो Samsung Galaxy F06 के बारे में सोच सकते हैं। अगर आपका बजट कम है और आपको Samsung ब्रांड चाहिए तो Samsung F06 एक ऑप्शन हो सकता है।

यह भी पढ़ें- Samsung के इन फीचर्स के सामने लेटेस्ट iPhone भी भरेगा पानी! पहला वाला तो कमाल

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 13, 2025 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें