Samsung Galaxy A56 Leaks: बीते दिन 12 फरवरी को सैमसंग ने अपना सस्ता 5G फोन लॉन्च किया था जिसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम थी। वहीं, अब कंपनी गैलेक्सी A56 5G को जल्द ही लॉन्च करने जा रही है और लीक्स से हमें इस बात का अच्छा अंदाजा मिल रहा है कि फोन का डिजाइन कैसा हो सकता है। नया डिवाइस गैलेक्सी A55 का अपग्रेड डिवाइस होने वाला है। फोन के रेंडर और सपोर्ट पेज भी लाइव हो गया है, जो मार्च में रिलीज होने का संकेत देता है। लेटेस्ट अपडेट में, पॉपुलर टिपस्टर इवान ब्लास ने हाल ही में गैलेक्सी A56 की 360-डिग्री इमेज शेयर की है जिसमें इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन दिखाए गए हैं।
कैसा होगा Samsung Galaxy A56 का डिजाइन
फोन चार कलर ऑप्शन ग्रे, पिंक, ब्लैक और ग्रीन में आ सकता है। रेंडर्स से पता चलता है कि इसमें फ्लैट किनारों के साथ एक स्लीक डिजाइन मिल सकता है और इसमें होल-पंच AMOLED डिस्प्ले है। गैलेक्सी A56 के पिछले हिस्से की बात करें तो इसमें एक नया डिजाइन किया गया कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें अब एक ब्लैक-आउट वर्टिकल आइलैंड में तीन लेंस हैं, साथ ही एक LED फ्लैश भी है। बैक पैनल ग्लास से बना है, जबकि फ्रेम पर एंटीना लाइन से पता चलता है कि A56 में पॉलीकार्बोनेट के बजाय मेटल फ्रेम मिल सकता है।
दमदार प्रोसेसर और शानदार डिस्प्ले
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो गैलेक्सी A56 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें फुल HD+ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन सैमसंग के नए Exynos 1580 चिपसेट से लैस हो सकता है, जिसे 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है।
Penampakan baru warna Samsung Galaxy A56. Rilis bulan depan bareng A36. 💚
---विज्ञापन---• Exynos 1580
• 45W charging
• 6 years of Android Update (up to Android 21)
• Available in: gray, black, green, pink© evleaks pic.twitter.com/ME0GZ5NoQK
— Tanyarl 💚 (@tanyakanrl) February 13, 2025
बड़ी बैटरी और फास्ट
लीक्स के मुताबिक डिवाइस में 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। चार्जिंग में इस बार एक बड़ा अपग्रेड मिल सकता है। हालांकि सैमसंग के फ्लैगशिप मॉडल गैलेक्सी S25 में अभी भी 25W वायर्ड चार्जिंग मिलती है। सॉफ्टवेयर साइड भी फोन अच्छा लग रहा है, डिवाइस में Android 15 बेस्ड One UI 7 मिल सकता है।
कैमरे की बात करें तो गैलेक्सी A56 में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें OIS के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिल सकता है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 12-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा अपग्रेड हो सकता है, जो इसके पिछले मॉडल से एक कदम आगे होगा।