Samsung Free Screen Replacement: क्या आप भी सैमसंग का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं? और आपको भी फोन में ग्रीन लाइन डिस्प्ले की प्रॉब्लम आ रही है, तो कंपनी अभी फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट कर रही है। जी हां, इन दिनों बहुत से यूजर्स को सैमसंग की प्रीमियम गैलेक्सी एस-सीरीज के स्मार्टफोन में ग्रीन लाइन डिस्प्ले इशू आ रहा है। अब तक हजारों यूजर्स इसकी शिकायत कर चुके हैं, जिसके बाद कंपनी ने भी फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट करने की घोषणा कर दी है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ये समस्या अभी गैलेक्सी S21 और गैलेक्सी S22 मॉडल पर देखने को मिल रही है।
वारंटी आउट डिवाइस भी फ्री में करवा सकेंगे ठीक
खास बात यह है कि इस समस्या के बारे में कंपनी को जैसे ही पता चला तो कंपनी ने नए गैलेक्सी एस-सीरीज फोन के साथ-साथ वारंटी आउट हुए डिवाइस के लिए भी फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट की घोषणा की है। हालांकि ये समस्या क्यों आ रही है अभी तक इसकी वजह सामने नहीं आई है, लेकिन अच्छी बात यह है कि ऐसे मामले में ब्रांड खुद ग्राहकों का खास ख्याल रख रहा है। इससे पहले वनप्लस के स्मार्टफोन्स पर भी इसी तरह के ग्रीन लाइन डिस्प्ले प्रॉब्लम देखने को मिली थी जिसके बाद कंपनी ने इसे फ्री में ठीक किया था।
Samsung India offers a ONE-TIME FREE SCREEN REPLACEMENT for select models(within 3 years of purchase) experiencing GREEN LINE issue, even if your warranty’s expired!
Applicable Models:
•S20 Series
•Note20/Ultra
•S21 Series(Excluded FE)
•S22 Ultra(SM-S908E)---विज्ञापन---Repost to help pic.twitter.com/t1Au0zthlE
— Tarun Vats (@tarunvats33) April 21, 2024
ये भी पढ़ें : 6000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Samsung का सस्ता फोन, देखें कीमत
इस तारीख तक फ्री में चेंज होगी डिस्प्ले
बता दें कि भारतीय यूजर्स के लिए कंपनी ये खास ऑफर लाई है, लेकिन ये लिमिटेड टाइम के लिए ही है। इसलिए अगर आपके पास गैलेक्सी एस21 सीरीज या एस22 सीरीज का कोई भी फोन है और फोन के डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन की समस्या आ रही है, तो कंपनी आपको फ्री में स्क्रीन रिप्लेसमेंट का लाभ उठाने के लिए 30 अप्रैल तक का समय दे रही है, जिसका मतलब है कि आपके पास अभी लगभग एक हफ्ते का समय है। सर्विस सेंटर जाकर आप इसे ठीक करवा सकते हैं।
Samsung is offering free display replacement for Galaxy S21 & S22 series phones with green line issue in India
⏳Deadline to book appointment: April 30th, 2024
– Free battery and kit replacement included
Via: https://t.co/bsIykcNThM pic.twitter.com/X7CyNTPCL3— Mukul Sharma (@stufflistings) April 21, 2024
मार्च अपडेट के बाद आई ये समस्या
एक्स पर पोस्ट कि गई एक रिपोर्ट के अनुसार, मार्च अपडेट के बाद गैलेक्सी एस21 एफई पर भी इसी तरह की समस्या देखने को मिल रही है। वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि कई यूजर्स के लिए ये टाइम लिमिट काफी कम है, क्योंकि कई यूजर्स को ये समस्या आ रही है और ऐसे में अपॉइंटमेंट मिलने में भी मुश्किल हो सकती है और अगर फ्री में आपको स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा नहीं मिलती तो इसके लिए बिना किसी गलती के आपको 12,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।