---विज्ञापन---

Samsung यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले! अब Bixby आपकी Calls उठा कर देगा जवाब

Bixby Text Call Feature: Samsung ने हाल ही में एक जबरदस्त फीचर पेश किया था जिसका यूज करके आप बिना कॉल उठाए भी किसी की कॉल का जवाब दे सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 8, 2024 17:58
Share :
Bixby Text Call Feature

Bixby Text Call Feature: एप्पल की तरह सैमसंग भी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स को पेश करता रहता है। वहीं हाल ही में कंपनी ने एक ऐसा फीचर पेश किया था जिसका यूज करके आप बिना कॉल उठाए भी किसी की कॉल का जवाब दे सकते हैं। हालांकि उस वक्त कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च नहीं किया था लेकिन अब ये फीचर सभी के लिए रोल आउट कर दिया गया है। इस फीचर का नाम बिक्सबी टेक्स्ट कॉल (Bixby Text Call) है जो सैमसंग के स्मार्ट असिस्टेंट बिक्सबी के जरिए काम करता है।

बिना बोले दें सकते हैं जवाब 

अब आप बिना बोले किसी कॉल का जवाब दे सकते हैं। सुनकर थोड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है। बता दें कि इसके लिए आपको पहले से किसी मैसेज को टाइप करके रखना होगा या आप उसी वक्त भी कोई मैसेज लिख सकते हैं। जिसके बाद ये फीचर टेक्स्ट को स्पीच में बदल कर कॉल करने वाले को आपका जवाब देगा। खास बात यह है कि ये फीचर सामने वाला व्यक्ति क्या बोल रहा है उसे भी टेक्स्ट में बदल कर आपको दिखाएगा। जिससे आप उसका सही जवाब दे सकेंगे।

---विज्ञापन---

फिलहाल ये फीचर केवल इनकमिंग वॉयस कॉल के लिए काम करता है और उन्हें टेक्स्ट चैट में बदल देता है। आउटगोइंग कॉल करने के लिए अभी आप इसे यूज नहीं कर सकते। बिक्सबी टेक्स्ट कॉल का यूज करने के लिए, आपके पास निचे दी गई लिस्ट में मौजूद स्मार्टफोन होना जरूरी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : भारत के बाद Apple ने आर्मेनिया में IPhone यूजर्स को भेजी चेतावनी, क्या सच में हैक हो रहे हैं Phone?

इन स्मार्टफोन्स पर ही काम करेगा फीचर

यह फीचर फोल्ड5, गैलेक्सी फ्लिप5, गैलेक्सी फोल्ड4, गैलेक्सी फ्लिप4, गैलेक्सी फोल्ड3, गैलेक्सी फ्लिप3, गैलेक्सी फोल्ड2, गैलेक्सी फ्लिप, गैलेक्सी फ्लिप 5जी, गैलेक्सी फोल्ड 5जी, गैलेक्सी एस23, गैलेक्सी एस23+, गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस22, गैलेक्सी एस22+, गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस21, गैलेक्सी एस21+, गैलेक्सी एस231 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस20, गैलेक्सी एस20+, गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा, गैलेक्सी ए34, गैलेक्सी ए54, गैलेक्सी ए52एस 5जी, गैलेक्सी ए82 5जी , गैलेक्सी A53 5G, गैलेक्सी A33 5G, गैलेक्सी S20 FE, गैलेक्सी नोट 20, गैलेक्सी नोट 20+, गैलेक्सी A71 5G, या गैलेक्सी A51 5G पर ही काम करेगा।

अब दिखेगा एक नया बटन

एक बार जब आप बिक्सबी टेक्स्ट कॉल एक्टिव कर लेते हैं, तो आपकी इनकमिंग कॉल आने के दौरान आंसर बटन के साथ एक नया बटन दिखाई देगा। यह नया बटन आपको वॉयस कॉल के बजाय टेक्स्ट चैट चुनने की सुविधा देता है। जब आप एक टेक्स्ट कॉल शुरू करते हैं, तो आप देखेंगे कि कॉल करने वाले के शब्द टेक्स्ट बबल के रूप में दिखाई देंगे, जो देखने में किसी मैसेजिंग ऐप की तरह लग सकते हैं।

(Tramadol)

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

Edited By

rahul solanki

First published on: Nov 07, 2023 11:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें