---विज्ञापन---

गैजेट्स

Samsung AI Refrigerator: फ्रिज ढूंढेगा गुम हुआ फोन! जानें कैसे काम करेगा Find My Phone फीचर?

Samsung AI Refrigerator: सैमसंग गैलेक्सी वॉच ही नहीं अब फ्रिज भी आपका खोया हुआ स्मार्टफोन ढूंढ़ सकता है, लेकिन कैसे? आइए जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 2, 2025 13:37
Samsung AI Refrigerator
सैमसंग एआई फ्रिज

Samsung AI Refrigerator: टेक्नोलॉजी की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का खास रोल देखने को मिल रहा है। इस साल की शुरुआत के साथ ही एआई ने बवाल मचा रखा है। मार्केट में कई प्रोडक्ट्स एआई फीचर्स के साथ उपलब्ध हैं और वो चीजें करके दिखा रहे हैं जो इंसान के लिए करना बहुत मुश्किल हो जाता है। कम समय में स्मार्ट वर्क के लिए लोग एआई फीचर को अपना रहे हैं। इस फीचर की मदद से अब फोन को दूसरे फोन, वेबसाइट या वॉच से ढूंढ़ना आसान नहीं है बल्कि फ्रिज की मदद से भी आप गुम हुए फोन को ढूंढ़ सकते हैं।

जी हां, सैमसंग के स्मार्ट होम डिवाइस को अधिक एडवांस बनाते हुए कंपनी ने लेटेस्ट रेफ्रिजरेटर में खास फीचर दिया है जो खो गए फोन को ढूंढ़ सकता है। आइए सैमसंग के AI- पावर्ड रेफ्रिजरेटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Samsung Bespoke AI-Powered Refrigerator

सैमसंग का नया Bespoke AI- पावर्ड रेफ्रिजरेटर फाइंड माय फोन फीचर के साथ है। इसमें 9 इंच का होम स्क्रीन दिया गया है। ये फ्रिज वॉयस कमांड के साथ आता है। ऐसे में यूजर्स अपनी आवाज से खोया फोन भी तलाश सकते हैं। इसमें खास फीचर ये मिलता है कि ये घर के सभी सदस्यों की आवाज को पहचान सकता है और उनके डिवाइस को भी एक्सेस कर सकता है।

फ्रिज से कैसे मिलेगा खोया फोन?

नए Bespoke AI- पावर्ड फ्रिज में डिवाइस को एक्सेस करने की सुविधा है। आप अपनी आवाज से जब फोन ढूंढ़ने के लिए कहेंगे तो फ्रिज बता सकेगा कि आपका फोन कहां है। गुम फोन को ढूंढ़ने के लिए “Hi Bixby, find my phone,” कहना होगा। इसके बाद स्मार्ट असिस्टेंट तुरंत आपके फोन पर कॉल करेगा।

---विज्ञापन---

अन्य स्मार्ट डिवाइस को भी कर सकते हैं कंट्रोल

जरूरी नहीं है कि आप सिर्फ अपने फोन को ही फ्रिज से कनेक्ट कर सकते हैं। चाहें तो अन्य डिवाइस को भी फ्रिज से कंट्रोल कर सकते हैं। फ्रिज के वॉयस फीचर का इस्तेमाल करके आप एयर कंडीशनर, लाइट या अन्य डिवाइस को भी कंट्रोल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Refrigerator Explosion Causes: गर्मियों में फ्रिज में हो सकता है धमाका! भूलकर न करें ये 3 गलतियां

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 02, 2025 01:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें