---विज्ञापन---

Reuse Your Old Phone: इन 8 तरीकों से यूज करें अपना पुराना फोन; तीसरा वाला तो सबसे कमाल!

Reuse old phone: अगर आपके पास पुराना स्मार्टफोन है तो उसे कबाड़ बनने से बचाएं और इसे नए तरीकों से उपयोग में लाएं। आप इसे डैशकैम, म्यूजिक प्लेयर, सिक्योरिटी कैमरा, नेविगेशन डिवाइस, डिजिटल फोटो फ्रेम, बच्चों का डिवाइस, रिमोट कंट्रोल या गेमिंग डिवाइस के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे यह आपके लिए फिर से उपयोगी साबित होगा।

Edited By : Ankita Pandey | Updated: Feb 6, 2025 16:25
Share :
Old Smartphone Buying Tips

Reuse Your Old Phone: बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते समय के साथ स्मार्टफोन भी तेजी से अपग्रेड हो रहे हैं। ऐसे में लोग ज्यादा से ज्यादा 2 या 3 साल अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं और फिर नए फोन पर स्विच हो जाते हैं। इस कंडीशन में आम तौर पर लोग अपना पुराना फोन फेंक देते हैं या कबाड़ की तरह घर के किसी कोने में पड़ा रहता है। क्या आप जानते हैं कि आपका पुराना फोन अभी भी आपके बहुत काम में आ सकता है? अगर आपके पास कोई पुराना या ‘वेस्ट’ फोन है, तो उसे दोबारा यूज में ला सकते हैं।

कार कैमरा (डैशकैम)

अगर आपके पास एक पुराना स्मार्टफोन है, तो आप इसे अपनी कार में डैशकैम की तरह यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक कार माउंट और एक अच्छे वीडियो रिकॉर्डिंग ऐप की जरूरत होगी। यह आपकी ड्राइविंग को रिकॉर्ड करने में मदद करेगा और सड़क पर होने वाली घटनाओं का डॉक्यूमेंट करने में मदद करेगा।

---विज्ञापन---

म्यूजिक प्लेयर

इसके साथ ही आप अपने पुराने फोन को एक म्यूजिक प्लेयर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पुराने फोन में गाने डाउनलोड करने होंगे और आप इसे एक डेडिकेटेड म्यूजिक प्लेयर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। ये उस समय बहुत काम आ सकता है जब आप घर का काम कर रहे हों, ट्रैवल कर रहे हों या जिम में पसीना बहा रहे हों। इससे आप अपने मेन फोन की बैटरी भी बचा सकते हैं।

---विज्ञापन---

सिक्योरिटी कैमरा

अगर आप अपने घर में सिक्योरिटी चाहते हैं तो आपका पुराना फोन एक कैमरे की तरह काम कर सकता है। इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ ऐप्स डाउनलोड करने होंगे और आपका फोन एक सिक्योरिटी कैमरा में बदल जाएगा। इसे आप अपने दरवाजे, बच्चों के कमरे या गेराज में सेट कर सकते हैं।

नेविगेशन डिवाइस

अगर आप डेली नेविगेशन के लिए एक डिवाइस चाहते हैं तो आपका पुराना फोन इसमें बहुत काम आ सकता है। ऐसे में आप इसे एक डेडिकेटेड GPS डिवाइस में बदल सकते हैं। इससे आपके मेन फोन की बैटरी भी बचेगी और आप आसानी से गूगल मैप्स या अन्य नेविगेशन ऐप का उपयोग कर सकेंगे।

अलार्म क्लॉक और डिजिटल फोटो फ्रेम

अपने पुराने फोन को बेडसाइड अलार्म क्लॉक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसे डिजिटल फोटो फ्रेम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें आप अपने पसंदीदा फोटोज को डिस्प्ले कर सकते हैं।

बच्चों का डिवाइस

अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो पुराने फोन में एजुकेशनल गेम्स, कार्टून्स और वीडियो डाउनलोड करके इसे उनके लिए एक खास डिवाइस बना सकते हैं। साथ ही पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स का उपयोग करके इसे सुरक्षित बना सकते हैं।

रिमोट कंट्रोल

कुछ स्मार्टफोन को आप टीवी, म्यूजिक सिस्टम और अन्य स्मार्ट डिवाइसेस के लिए रिमोट कंट्रोल में बदल सकते हैं। इसके लिए गूगल होम और अन्य रिमोट कंट्रोल ऐप्स मददगार होंगे।

पोर्टेबल गेमिंग डिवाइस

अपने पुराने फोन में गेम डाउनलोड करें और इसे बच्चों के लिए एक पोर्टेबल गेमिंग डिवाइस में बदल दें। यह लंबे सफर के दौरान उन्हें व्यस्त रखने में मदद करेगा।

इन बातों का रखें ध्यान

पुराने फोन को दोबारा उपयोग में लाने से पहले उसमें मौजूद सभी पर्सनल डेटा को पूरी तरह से डिलीट कर दें। फोन की बैटरी का स्टेटस भी चेक करें ताकि खराब बैटरी वाले फोन का पता चल सके। इसके अलावा कई नए ऐप्स पुराने फोन पर ठीक से काम नहीं करते हैं इसलिए इसका उपयोग सोच-समझकर करें। अगर आपका फोन बहुत पुराना है और किसी काम में नहीं है तो इसे ई-वेस्ट रिसाइकलिंग सेंटर में भेज सकते हैं।

यह भी पढ़ें – अरे! अब नहीं पड़ेगी रिमोट की जरूरत… Apple की नई टेक्नोलॉजी बदलेगी ‘खेल’, समझिए कैसे

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 06, 2025 03:57 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें