---विज्ञापन---

Redmi A2 जल्द हो सकता है भारत में लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत की जानकारी लीक!

Redmi A2 Launch Date Price in India: रेडमी ने पिछले साल सितंबर में रेडमी ए1 (Redmi A1) को लॉन्च किया था, जोकि एक कीफायती डिवाइसों में से एक है। खरीदारों द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। लोकप्रिता को देखते हुए रेडमी ए1 का अलग मॉडल रेडमी ए2 मार्केट में उतरने की तैयारी […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 20, 2023 10:55
Share :
redmi a2 smartphone, redmi a2 launch date

Redmi A2 Launch Date Price in India: रेडमी ने पिछले साल सितंबर में रेडमी ए1 (Redmi A1) को लॉन्च किया था, जोकि एक कीफायती डिवाइसों में से एक है। खरीदारों द्वारा इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। लोकप्रिता को देखते हुए रेडमी ए1 का अलग मॉडल रेडमी ए2 मार्केट में उतरने की तैयारी में है।

लीक डिटेल्स के मुताबिक Redmi ए1 का उत्तराधिकारी जल्द पेश किया जा सकता है। पता चला है कि Redmi A1 की जगह लेने Redmi A2 आ रहा है। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन का डिजाइन, स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी लीक हो गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –और पढ़िए –WhatsApp IOS यूजर्स के लिए धांसू फीचर लॉन्च, बिना रुकावट दूसरे ऐप्स के साथ भी हो सकेगी वीडियो कॉल

Redmi A2 Specifications (Leaked)

टिपस्टर सुधांशु अंभोरे द्वारा 91mobiles के साथ साझा की गई तस्वीर में Redmi A2 का डिज़ाइन Redmi A1 जैसा प्रतीत होता है। स्मार्टफोन में वाटर नॉच डिस्प्ले और डुअल कैमरा है। फोन में मैट टेक्सचर समेत पॉलीकार्बोनेट बैक पैनल मिलेगा।

---विज्ञापन---

इमेज के मुताबिक रेडमी A2 में 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले होगा, जिसके चारों तरफ बेज़ेल होंगे। इसमें पीछे की तरफ डुअल 8MP AI कैमरे होंगे। रियर कैमरों को एक LED फ्लैश मॉड्यूल द्वारा सपोर्ट प्रदान की जाएगी।

ये फोन MediaTek Helio G36 SoC द्वारा चलेगा। स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसके अलावा, डिवाइस में 5,000 एमएएच की बैटरी हो सकती है। कहा जाता है कि यह बॉक्स से बाहर एंड्रॉइड 12 (गो संस्करण) पर चलता है।

Redmi A2 Feature (Leaked)

कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस में डुअल-सिम 4, ब्लूटूथ 5.0 और वाई-फाई मिल सकता है। स्मार्टफोन ऑडियो के लिए 3.5MM हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आएगा। फोन के डाइमेंशन्स भी शेयर किए गए। इसका डाइमेंशन- 164.9 x 76.8 x 9.1 मिमी होगा। इसका वजन 192 ग्राम बताया जा रहा है।

और पढ़िए –WhatsApp Web पर करना है इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन डिसेबल? ये है तरीका…

Redmi A2 Price

Redmi A2 की यूरोपीय कीमत लीक। स्मार्टफोन की कीमत EUR 109 यानी करीब 9,500 रुपये होने का अनुमान है। हालांकि, यह यूरोपीय कीमत है, बाजार में प्रतिस्पर्धा को देखते हुए भारतीय कीमत कम हो सकती है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 17, 2023 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें