---विज्ञापन---

कैमरे से लेकर परफॉरमेंस के मामले में कैसा है नया Realme P1 Pro स्मार्टफोन? जानें

नए realme P1 Pro 5G का डिजाइन प्रीमियम फील देता है। यह कर्व और कॉम्पैक्ट डिजाइन में है, इसे एक हाथ से आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं। इसके बैक पैनल पर हल्का सा डिजाइन देखने को मिलेगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Apr 26, 2024 21:58
Share :

मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में रियलमी ने हाल ही में अपना नया फोन Realme P1 Pro 5G को भारत में उतारा है। इस फोन में दो वेरिएंट मिलते हैं। इस फोन की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है। अब जिस कीमत में यह फोन आता है उस कीमत में आपको कई ऑप्शन आसानी से मिल जायेंगे। अब ऐसे में रियलमी के इस नए फोन में क्या कुछ नया और खास है और क्या इसे क्यों खरीदना चाहिए ? इन सब सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिलने वाले हैं।

कीमत और वेरिएंट

---विज्ञापन---

realme P1 Pro 5G
8GB+128GB: 19,999 रुपये

realme P1 Pro 5G
8GB+256GB: 20,999 रुपये

---विज्ञापन---

डिजाइन और डिस्प्ले

नए realme P1 Pro 5G का डिजाइन प्रीमियम फील देता है। यह कर्व और कॉम्पैक्ट डिजाइन में है, इसे एक हाथ से आप आसानी से यूज़ कर सकते हैं। इसके बैक पैनल पर हल्का सा डिजाइन देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें राउंड शेप में LED लाइट के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 6.7 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दिया है जोकि 120hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले काफी शानदार है और इसमें कलर्स भी बहुत अच्छे निकल कर आते हैं। धूप में भी आप डिस्प्ले को आसानी से रीड कर सकते हैं।

कैमरा परफॉरमेंस

नए realme P1 Pro 5G में 50MP+8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है सेल्फी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। रियर कैमरे से दिन में काफी अच्छे शॉट्स आप ले सकते हैं जबकि नाईट में भी आपको अच्छे रिजल्ट मिलते हैं। फोन का फ्रंट कैमरा काफी अच्छी फोटो क्लिक करता है। इस फोन से आप 4K वीडियो शूट कर सकते हैं, और रिजल्ट काफी अच्छे आते हैं। खास बात ये है कि इनडोर वीडियो शूट पर फ्लिकर नहीं होता और आपको अच्छे रिजल्ट मिलते हैं।

परफॉरमेंस और बैटरी

इस फोन में स्नैपड्रेगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। पावर के लिए 45W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। नॉर्मल यूज़ पर यह फोन एक दिन आसानी से निकाल देता है। हीट होने की समस्या से अभी तक सामना नहीं करना पड़ा। फोन की परफॉरमेंस अच्छी है और यह हैंग हुए बिना बढ़िया काम करता है। कुल मिलाकर नया realme P1 Pro 5G एक अच्छा स्मार्टफोन है, जिस कीमत और खूबियों के साथ यह आता है वो निराश होने का मौका नहीं देती।

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Apr 26, 2024 09:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें