---विज्ञापन---

गैजेट्स

Realme Narzo 80 Lite: 10 हजार रुपये से कम में आ सकता है रियलमी का 5G फोन, लॉन्च से पहले जानें खासियत

Realme Narzo 80 Lite 5G: रियलमी नार्जो सीरीज में रियलमी नार्जो 80 लाइट 5जी फोन शामिल होने के लिए तैयार है और जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। इसके बारे में कंपनी की ओर से पुष्टि कर दी जा चुकी है। आइए जानते हैं भारत में कब तक लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत और खासियत क्या रहेगी?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Simran Singh Updated: Jun 9, 2025 13:40
Realme Narzo 80 Lite 5G Launch Date | Realme Narzo 80 Lite Price in India | Realme Narzo 80 Lite | Realme Narzo 80 Lite 5G | Realme | Tech News
Realme Narzo 80 Lite 5G कब होगा लॉन्च और क्या होगी कीमत?

Realme Narzo 80 Lite 5G Launch Date Price in India: दिग्गज चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। एक के बाद एक किफायती फोन को लॉन्च करके ग्राहकों के बीच एक अलग भरोसा जीत रखा है। ये ही वजह भी है कि जब बात 10 से 15 हजार रुपये के स्मार्टफोन को खरीदने की आती है तब कई ग्राहकों की पसंद में रेडमी और पोको के अलावा रियलमी के फोन्स भी शामिल होते हैं। नार्जो सीरीज का विस्तार करते हुए रियलमी ने 80 लाइट 5जी फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। जबकि, कुछ जानकारी की पुष्टि भी कर दी है और कुछ फीचर्स की डिटेल्स लीक के माध्यम से सामने आ चुके हैं। आइए रियलमी नार्जो 80 लाइट की लॉन्च डेट, कीमत, फीचर्स और अन्य खासियत के बारे में जानते हैं।

Realme Narzo 80 Lite Launch Date in India

भारत में जल्द ही रियलमी नार्जो 80 लाइट 5जी लॉन्च हो सकता है। इसका टीजर जारी किया जा चुका है। दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर एक माइक्रो साइट लाइव की गई है जिससे ये कन्फर्म हुआ है कि भारत में रियलमी नार्जो 80 लाइट खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल, रियलमी नार्जो 80 लाइट 5जी की लॉन्च डेट की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है।

---विज्ञापन---

Realme Narzo 80 Lite 5G Price (Expected)

रियलमी नार्जो 80 लाइट 5जी की कीमत 10 हजार रुपये के अंदर हो सकती है। हालांकि, पिछली लीक का दावा है कि इस फोन के दो वेरिएंट- 4GB +128GB और 6GB + 128GB लॉन्च होंगे। इसके 4GB +128GB की कीमत 9,999 रुपये और 6GB + 128GB की कीमत 11,999 रुपये हो सकती है। नार्जो 80 लाइट को रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। इस फोन के क्रिस्टल पर्पल और ऑनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन उपलब्ध हो सकते हैं।

Realme Narzo 80 Lite 5G Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रियलमी नार्जो 80 लाइट के कुछ स्पेक्स की पुष्टि कर दी जा चुकी है। इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी। ये फोन रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। दावे के अनुसार फुल चार्जिंग पर डिवाइस पर 15.7 घंटे के लिए यूट्यूब चला सकते हैं। जबकि, लगातार 46.6 घंटे के लिए कॉल कर सकते हैं। फोन के साथ 45W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

---विज्ञापन---

रियलमी नार्जो 80 लाइट में हाई-रिफ्रेश रेट के साथ बड़ा डिस्प्ले मिलेगा। ये फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर के साथ आएगा, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस का दावा करता है। फोन के साथ 5G कनेक्टिविटी मिलेगी। इसमें 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा होगा।

ये भी पढ़ें- ASUS ROG Xbox Ally X: माइक्रोसॉफ्ट और आसुस लाया दो हैंडहेल्ड PC, गेमर्स के लिए गेमिंग का मजा होगा डबल

First published on: Jun 09, 2025 01:40 PM

संबंधित खबरें