---विज्ञापन---

पानी में डालते ही बदल जाएगा कलर…Realme के दो धांसू स्मार्टफोन करेंगे कमाल; लीक हुए फीचर्स

Realme 14 Pro 5G Launch: जल्द ही realme ऐसा फोन ला रहा है जो पानी के कांटेक्ट में आते ही अपना रंग बदल सकता है। फोन के फीचर्स भी काफी कमाल के होंगे। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 24, 2024 12:35
Share :
Realme 14 Pro 5G

Realme अगले साल भारत में अपनी नई Realme 14 Pro 5G सीरीज लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और कंपनी ने डिवाइस के अनोखे डिजाइन को टीज करना शुरू कर दिया है। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे जिसमें Realme 14 Pro और Realme 14 Pro+, दोनों ही अपने पिछले मॉडल की तरह मिड-रेंज सेगमेंट में आ रहे हैं। हाल ही में Realme ने Realme 14 Pro के कलर बदलने वाले बैक पैनल डिजाइन का भी खुलासा किया है, जिसने काफी ध्यान आकर्षित किया है।

पानी में डालते ही बदल जाएगा कलर

Realme के अनुसार, डिजाइन में एक बैक पैनल है जो पानी के कांटेक्ट में आने पर कलर बदलता है, जो कि स्मार्टफोन में पहली बार है। कंपनी ने डिवाइस के IP66, IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन को भी हाईलाइट किया है, जो पानी और धूल से फोन को बचाता है। इतना ही नहीं Realme 14 Pro में एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है जिसमें एक थिक मेटल रिंग है जिसमें तीन कैमरा सेंसर और तीन LED फ़्लैशलाइट हैं, जिन्हें ‘MagicGlow’ नाम दिया गया है। इसका डिजाइन पिछले मॉडल से काफी अलग है।

---विज्ञापन---

Realme 14 Pro 5G

Realme 14 Pro 5G के Specifications

  • Realme के नए फोन में 6.7 FHD+ AMOLED Quad-Curved 120Hz डिस्प्ले होगा।
  • इसमें SnapDragon 7s Gen3 चिपसेट मिलेगा।
  • 50MP का मेन कैमरा + 8MP UW + 50MP 2.7x Telephoto लेंस मिलेगा।
  • डिवाइस में Triple-LED फ्लैश होगी।
  • सामने की तरफ फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
  • डिवाइस में 6000+mAh battery और 80W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
  • फोन Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 पर चलेगा।
  • इस फोन की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये हो सकती है जिसमें 8GB+128GB स्टोरेज मिलेगी।

 

---विज्ञापन---
View this post on Instagram

 

A post shared by Manish Kumar || Tech Content Creator (@true_junction_tech)

कम तापमान में बदलता है रंग

बता दें कि हाल ही में Realme ने कोपेनहेगन में एक मीडिया इवेंट आयोजित किया, जहां उसने नॉर्डिक इंडस्ट्रियल डिजाइन स्टूडियो Valeur Designers के सहयोग से तैयार Realme 14 Pro की कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी को पेश किया। कहा जा रहा है कि 16 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान पर रियर पैनल का रंग बदल जाता है।

Realme 14 Pro की लॉन्च डेट

Realme 14 Pro सीरीज को जनवरी 2025 में ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया जाना है। कंपनी ने अभी तक लॉन्च की डेट तय नहीं की है। 2025 का पहला महीना स्मार्टफोन लॉन्च के संकेत दे रहा है, जिसमें OnePlus 13 और Samsung Galaxy S25 सीरीज सहित कई दमदार फोन आने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : 1 जनवरी से इन 20 स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, देखें फोन्स की पूरी लिस्ट

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 24, 2024 12:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें