---विज्ञापन---

Poco F6 की लॉन्च डेट कंफर्म, जानें कैसे होगा Realme GT 6T से अलग?

Poco F6 launch Date Features and Price : Realme के बाद पोको ने भी आज अपने नए दमदार फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी 23 मई को दमदार फोन पेश करने जा रही है। चलिए इसके बारे में जानते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 13, 2024 16:48
Share :
Poco F6 launch Date Features and Price

Poco F6 launch Date Features and Price: पोको ने घोषणा की है कि वह 23 मई को भारत और ग्लोबल लेवल पर एक लॉन्च इवेंट करने जा रहा है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि वह इवेंट में पोको F6 5G को लॉन्च करेगा। यह इवेंट भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे शुरू होगा और भारत में इसकी मेजबानी नई दिल्ली में की जाएगी। लॉन्च की घोषणा से यह भी कंफर्म हो गया है कि आगामी पोको F6 5G स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, अभी के लिए, कंपनी ने लॉन्च और डिवाइस के बारे में इतनी ही जानकारी शेयर की है।

इस बीच, जब से Xiaomi ने पिछले महीने चीन में Redmi Turbo 3 लॉन्च किया है, तब से यह कहा जा रहा है कि फोन को भारत और अन्य बाजारों में पोको F6 के रीब्रांडेड मॉडल के तौर पर पेश किया जाएगा। Redmi Turbo 3 Xiaomi का पहला Redmi फोन है जो नए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। अगर ये लीक्स सही हैं, तो हमें पोको F6 स्मार्टफोन के बारे में पहले से सबकुछ पता है। चलिए इसके बारे में जानें…

Poco F6 के Specifications

अगर Redmi Turbo 3 को Poco F6 में रीब्रांड किया जाता है, तो उम्मीद कर सकते हैं कि स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। पोको F6 में 6.67-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले होगा जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलेगा।

पोको F6 में पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें सोनी LYT 600 सेंसर से लैस 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा देखने को मिल सकता है। सेल्फी के लिए, पोको F6 में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

फोन एंड्रॉइड 14-बेस्ड हाइपरओएस पर रन करता है, पोको एफ 6 में फास्ट चार्जिंग के लिए 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। डिवाइस में 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी मिल सकती है।

पोको F6 की भारत में कीमत (संभावित)

कीमत की बात करें तो Redmi Turbo 3 को चीन में 1999 युआन यानी लगभग 24,000 रुपये में लॉन्च किया गया था। हालांकि लीक्स रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि ये फोन भारत में 30,000 रुपये से 35,000 रुपये के बीच लॉन्च हो सकता है।

Realme GT 6T

दूसरी तरफ Realme 22 मई को GT 6T भारत में लॉन्च करेगा। ये फोन भी 30 से 35 हजार के प्राइस रेंज में लॉन्च होगा लेकिन इसमें पोको F6 के मुकाबले थोड़ा लो एंड प्रोसेसर मिलेगा। जबकि पोको F6 नए दमदार प्रोसेसर से लैस होगा।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: May 13, 2024 04:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें