---विज्ञापन---

गैजेट्स

Poco C71 की लॉन्च से पहले कीमत और खासियत आई सामने, जल्दी जानिए

Poco C71 Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में पोको सी71 स्मार्टफोन जल्द पेश होने वाला है। लॉन्च से पहले डिजाइन, कीमत और कुछ फीचर्स का खुलासा हो गया है। आइए जानते हैं।

Author Edited By : Simran Singh Updated: Apr 2, 2025 07:58
Poco C71 launch date price and features revealed before its launch know quickly
पोको सी71 लॉन्च कीमत और फीचर्स

Poco C71 Launch Date Price in India: भारतीय बाजार में हर रेंज के साथ स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हजार से लेकर लाखों रुपये का स्मार्टफोन मार्केट में उतारा जा रहा है। बात करें दिग्गज फोन निर्माता कंपनियों में से एक पोको की तो कंपनी ने मार्केट में कदम ही बजट फ्रेंडली यूजर्स को टारगेट बनाते हुए रखा था और आज भी अपने कम कीमत के बेस्ट फोन से जगह बना रही है। भारतीय बाजार में पोको के कई फोन पेश होते रहते हैं। सी सीरीज के तहत पोको सी71 स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है।

कंपनी ने लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। पोको सी71 की लॉन्च डेट के साथ ही कीमत और कुछ फीचर्स सामने आ चुके हैं। भारत में कितनी कीमत के साथ पोको सी71 लॉन्च हो सकता है? कौन से फीचर्स है जो पोको सी71 के साथ मिल सकते हैं? आइए लीक जानकारी के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Poco C71 Launch Date in India

पोको इंडिया ने एक्स अकाउंट के माध्यम से जानकारी दी है कि वो अपना सी71 सीरीज कब तक लॉन्च करेंगे। पोस्ट के अनुसार 4 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे पोको सी71 स्मार्टफोन लॉन्च होगा। कंपनी द्वारा फ्लिपकार्ट का एक लिंक भी साझा किया गया है जिस पर क्लिक करने पर इस फोन की फ्लिपकार्ट माइक्रोसाइट ओपन हो जाएगी।

Poco C71 Price (Expectation)

पोको सी71 को 10 हजार रुपये से कम कीमत में पेश किया जाएगा। भारत में 7000 रुपये की कीमत के साथ पोको सी71 लॉन्च हो सकता है। ये फोन पिछले साल लॉन्च हुए पोको सी61 की तरह हो सकता है। इसके 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपये है।

पोको C71 के फीचर्स आए सामने

पोको सी71 के फीचर्स लॉन्च से पहले सामने आ चुके हैं। ये फोन 6.88 इंच डिस्प्ले के साथ होगा, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट मिलेगा। 15W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन में 5,200mAh की बैटरी मिलेगी। धूल और पानी के छींटों से बचाव के लिए फोन में IP52 रेटिंग मिलती है। फोन के साथ डुअल कैमरा मिलेगा जिसमें प्राइमरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का होगा। जबकि, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।

ये भी पढ़ें- Smartphone under 15000: लूट लो, अभी भी है मौका! यहां मिल रहे हैं 15 हजार रुपये से कम कीमत में स्मार्टफोन

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Apr 02, 2025 07:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें