How Perplexity AI Browser Comet Different from Chrome: आज इंटरनेट यूजर्स के पास सबसे ज्यादा ऑप्शन वेब ब्राउजर्स के ही हैं. इन सबके बीच Google Chrome लंबे समय से दुनिया का सबसे लोकप्रिय ब्राउजर रहा है, लेकिन अब परप्लेक्सिटी ने अपना AI-बेस्ड ब्राउजर Comet लॉन्च करके इस क्षेत्र में हलचल मचा दी है. जहां Chrome का मेन काम वेब एक्सेस देना है, वहीं Comet को एक AI-फर्स्ट रिसर्च और प्रोडक्टिविटी टूल के रूप में पेश किया गया है. आइए जानते हैं दोनों के बीच सबसे बड़े अंतर.
Comet: AI-फर्स्ट अप्रोच
Comet को परप्लेक्सिटी ने खासतौर पर उन लोगों के लिए डिजाइन किया है जो रिसर्च, स्टडी और प्रोफेशनल काम के लिए इंटरनेट पर निर्भर रहते हैं. यह ब्राउजर एक तरह का AI ऑपरेटिंग सिस्टम है, जो केवल वेब पेज दिखाने के बजाय आपकी जानकारी को व्यवस्थित करता है और उस पर काम भी करता है.
स्मार्ट वर्कस्पेस
Comet में पारंपरिक टैब्स की जगह एक AI-पावर्ड वर्कस्पेस दिया गया है. यह आपकी पढ़ी जा रही, देखी जा रही और जिस पर काम हो रहा जानकारी को याद रखता है. यानी जब भी आप वापस आते हैं, तो वहीं से काम शुरू कर सकते हैं जहां छोड़ा था. यह रिसर्च और लंबी स्टडीज के लिए बेहद मददगार है.
टास्क ऑटोमेशन
Comet की सबसे बड़ी खासियत है कि यह कई काम खुद-ब-खुद ऑटोमेट कर देता है. जैसे – ईमेल का ड्राफ्ट तैयार करना, मीटिंग शेड्यूल करना, फॉर्म भरना या यहां तक कि किसी प्रोडक्ट को ऑर्डर करना. Chrome में ऐसे काम मैन्युअली करने पड़ते हैं, लेकिन Comet में यह सिर्फ टेक्स्ट कमांड देकर संभव है.
ये भी पढ़ें- Google ने लॉन्च किया Gemini for TV, अब टीवी से होगी बातें
जानकारी की समरी और कंपेरिजन
रिसर्च करने वालों के लिए Comet एक बेहतरीन टूल है. यह किसी भी वेब पेज का इंस्टेंट समरी निकाल देता है और अलग-अलग स्रोतों की जानकारी की तुलना भी कर सकता है. इससे यूजर का समय बचता है और सही निर्णय लेना आसान हो जाता है.
प्राइवेसी और इंटरफेस
Comet को एक मिनिमल और प्राइवेसी-फोकस्ड ब्राउजर बनाया गया है. इसमें ऐड-ट्रैकिंग जैसी दिक्कतें नहीं हैं, जबकि Chrome में एड और ट्रैकिंग का एक्सपीरियंस आम है. वहीं Chrome की ताकत है उसका एक्सटेंशन स्टोर और गूगल ईकोसिस्टम से जुड़ाव, लेकिन प्राइवेसी के मामले में Comet अधिक भरोसेमंद लगता है.
कैसा है Chrome
Google Chrome अब भी एक जनरल-पर्पज ब्राउजर है. इसमें टैब मैनेजमेंट, विंडो स्विचिंग, इन्कॉग्निटो मोड और हजारों एक्सटेंशन्स जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. यह एक बहुउपयोगी प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसमें Comet जैसी गहराई से AI इंटीग्रेशन और ऑटोमेशन नहीं है.
Chrome वेब एक्सेस का एक मजबूत जरिया है, जबकि Comet एक स्मार्ट असिस्टेंट की तरह आपके काम को आसान बनाता है. रिसर्च और प्रोडक्टिविटी के लिए Comet फ्यूचर का ब्राउजर कहा जा सकता है, जबकि Chrome अपनी सिंपलिसिटी और गूगल इकोसिस्टम के कारण अब भी सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला टूल बना रहेगा.
ये भी पढ़ें- अब WhatsApp पर होगी AI एडिटिंग और इमेज क्रिएशन, एक चैट पर बनेगी Nano Banana जैसी फोटो